भागलपुर : स्कूल छात्र-छात्राओं के रचनात्मक, गुणात्मक और वैज्ञानिक सोच को विकसित करने के लिए स्कूलों में अटल टिकरिंग प्रयोगशाला की स्थापना की जानी है. इस प्रयोगशाला की स्थापना कक्षा छह से बारहवीं तक की जानी है. प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए प्रत्येक विद्यालय को एकमुश्त दस लाख का अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा.
इसके बाद प्रत्येक प्रयोगशाला के लिए अगले पांच साल तक 10 लाख और उपलब्ध कराये जायेंगे. इससे छात्र-छात्राओं को औजार एवं उपकरणों के उपयोग की समझ, स्टेम (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथ) विषयों की समझ तथा रचनात्मक दृष्टिकोण का विकास होगा. क्षेत्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.