भागलपुर: हबीबपुर थाना क्षेत्र के सतघरा गांव में अपराधियों ने 10 साल की बच्ची मणिमाला कुमारी को गोली मार कर जख्मी कर दिया. घटना गुरुवार रात करीब दो बजे की है. मणिमाला सतघरा मध्य विद्यालय में चौथी कक्षा में पढ़ती है. बच्ची को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. गोली बच्ची के नीचे के भाग में लगी है जो शरीर को चीरते हुए बाहर निकल गयी. गोली मारने का आरोप बच्ची के मामा व नानी घर के कुछ रिश्तेदारों पर लगा है. मामला जमीन से जुड़ा हुआ है.
रिक्कू मामा ने मारी गोली
जख्मी बच्ची ने बताया कि रात में वह शौच के लिए खेत गयी थी. तभी रिक्कू मामा ने उसे पीछे से गोली मार दी. रिक्कू मामा के साथ रामस्वरूप मामा व बाघरपुर के कुछ और लोग भी थे. गोली लगने के बाद बच्ची चिल्लाने लगी, तभी सारे आरोपी भाग निकले. बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन कर उसकी मां अनिता देवी बाहर निकली. अनिता के मुताबिक गोली मारने वालों में उसका सहोदर भाई रामस्वरूप मंडल, चचेरा भाई रिक्कू मंडल, चाचा भरतलाल मंडल, रिश्तेदार गब्बर मंडल और बमबम मंडल शामिल था. सभी बाघरपुर के रहने वाले हैं.
मुङो मारने की की थी योजना
घटना के समय बच्ची के पिता प्रकाश मंडल घर पर नहीं थे. वे अहले सुबह बांका से घर लौटे. उन्होंने बताया कि आरोपी पक्ष के लोग मेरी मां कल्याणी देवी पर जबरन जमीन लिखने का दबाव बना रहे हैं. इस बात को लेकर मुङो, मेरी पत्नी व अन्य परिजनों को मेरे साले व ससुराल पक्ष के लोग धमकी भी दे चुके हैं. धमकी की जानकारी मैंने हबीबपुर थाने में दी है. प्रकाश ने बताया कि आरोपी मुङो मारने आये थे. लेकिन मैं नहीं मिला तो डर पैदा करने के लिए मेरी बच्ची को गोली मार कर जख्मी कर दिया. प्रकाश ने कहा कि आरोपियों की धमकी के कारण उनकी मां कल्याणी देवी अपने मायका बांका चली गयी हैं, जबकि उनका पुत्र पंजाब चला गया है.
डर से रात में घर नहीं आये
प्रकाश ने बताया वह बांका गया था. रात में ट्रेन से भागलपुर पहुंचा. डर के कारण घर नहीं गये. स्टेशन पर ही रात गुजारी और सुबह होने का इंतजार किया. सुबह घर पहुंचा तो घटना की जानकारी मिली. इसके बाद घायल पुत्री को लेकर सीधे हबीबपुर थाना चले गये. वहां घटना की जानकारी दी और बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे. प्रकाश ने बताया कि एक बीघा जमीन पर उनके साले व ससुराल पक्ष के लोगों की नजर है.