कटाव से भागलपुर की पुरानी नातेदारी रही है. पहले कटाव की पीड़ा गंगा देती थी. अभी भी देती है, लेकिन पिछले दो-ढाई दशक से यह कटाव भागलपुर में स्थापित संस्कृति के संवाहक यानी बंगाली समाज के साथ हो रहा है. शहर की जमीन व मकान समय के साथ ऊंची कीमत के हो रहे हैं. इसका कोपभाजन शांति-पसंद समाज के लोग बन रहे हैं. यहां से पलायन करनेवाले न सिर्फ खुद एक हस्ती थे, बल्कि वे जिन घरों में रहा करते थे, वह अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए एक धरोहर थे.
Advertisement
बंगालियों के उजड़ने का सिलसिला थमा नहीं
कटाव से भागलपुर की पुरानी नातेदारी रही है. पहले कटाव की पीड़ा गंगा देती थी. अभी भी देती है, लेकिन पिछले दो-ढाई दशक से यह कटाव भागलपुर में स्थापित संस्कृति के संवाहक यानी बंगाली समाज के साथ हो रहा है. शहर की जमीन व मकान समय के साथ ऊंची कीमत के हो रहे हैं. इसका […]
भागलपुर : बुजुर्ग स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गीता मजूमदार को बॉडीगार्ड उपलब्ध करा दिया गया है. डॉ मजूमदार को पिछले कुछ समय से असामाजिक तत्वों द्वारा घर छोड़ने तक की धमकी दी जा रही थी. डाॅक्टर को इस तरह की धमकी दिये जाने की खबर प्रभात खबर में रविवार को प्रमुखता से छपी थी. खबर छपने के बाद आइएमए भागलपुर का प्रतिनिधिमंडल डीआइजी और एसएसपी से मिला था. मुंदीचक मोड़ पर महंगी जमीन पर बने घर को लेकर डॉक्टर को खतरा देख उनकी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.
बुधवार को तिलकामांझी थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने डॉ गीता मजूमदार से मुलाकात की और उन्हें बॉडीगार्ड उपलब्ध कराये जाने की जानकारी दी. सिपाही नीरज कुमार को डॉ मजूमदार का बॉडीगार्ड बनाया गया है. वह 24 घंटे उनकी सुरक्षा में रहेगा. डॉ गीता मजूमदार का कहना है कि उनके घर के गेट के सामने कुछ असामाजिक तत्व इकट्ठा हो जाते हैं और उन्हें धमकी देते हैं. किसी मरीज को भी उनके पास नहीं आने देते.
डॉ गीता मजूमदार को बॉडीगार्ड मिला
डॉ गीता मजूमदार को असामाजिक तत्वों द्वारा घर छोड़ने की धमकी दिये जाने की खबर प्रभात खबर में नौ जुलाई को छपी थी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement