कहलगांव : एसएसवी कॉलेज में आंशिक वृद्धि के खिलाफ बुधवार को छात्र राजद के लव कुमार ने नामांकन कराने आये छात्रों और अभिभावकों के साथ जमकर हंगामा किया. इस दौरान नामांकण काउंटर को बंद करा दिया. नामांकण कराने आयी छात्राएं और उनके अभिभावक इधर–उधर भागने लगे. काफी देर हंगाामा करने के बाद सभी कॉलेज से […]
कहलगांव : एसएसवी कॉलेज में आंशिक वृद्धि के खिलाफ बुधवार को छात्र राजद के लव कुमार ने नामांकन कराने आये छात्रों और अभिभावकों के साथ जमकर हंगामा किया. इस दौरान नामांकण काउंटर को बंद करा दिया. नामांकण कराने आयी छात्राएं और उनके अभिभावक इधर–उधर भागने लगे. काफी देर हंगाामा करने के बाद सभी कॉलेज से भाग गये. महाविद्यालय परिसर में दहशत का माहौल बन गया था. इधर कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि वर्तमान फीस संरचना पिछले 50 वर्षों से चल रही थी.
फीसी वृद्धि के लिए कॉलेज में एक कमेटी का गठन किया गया था. नयी फीस संरचना को पूरे महाविद्यालय परिसर में जगह जगह चिपकाकर विद्यार्थियों और अभिभावकों से 15 दिनों के अंदर सुझाव मांगा था. उस समय कोई छात्र नेता या अभिभावक नहीं आये.
सुरक्षा की मांग . हंगामें से कॉलेज के कर्मी डरे हुए थे. कॉलेज प्रबंधन ने प्रशासन से कॉलेज परिसर में सुरक्षा की मांग की है.
कहते हैं प्राचार्य : महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार चौधरी ने बताया कि फीस में आंशिक वृद्धि महाविद्यालय के विकास के लिए की गयी है. यदि अभिभावकों और छात्रों को कोई आपत्ति है, तो गुरुवार को प्राचार्य कक्ष में आपत्ति दर्ज करायें.