नयी नगर सरकार बने एक माह बीत चुका है. बावजूद इसके बारिश के बाद शहर पानी-पानी है. एक से 36 वार्ड की सफाई की जिम्मेदारी दो सफाई एजेंसी के पास है. 37 से 51 वार्ड तक की सफाई खुद निगम निगम संभालता है. एक से 51 वार्ड तक सफाई पर हर दिन लगभग तीन लाख रुपये खर्च हाे रहे हैं. इसके बाद भी शहर में बारिश के बाद कूड़ा बजबजा रहा है. जलजमाव की वजह से लोगों का चलना मुश्किल है.
Advertisement
सोया है नगर निगम, शहर पानी-पानी
नयी नगर सरकार बने एक माह बीत चुका है. बावजूद इसके बारिश के बाद शहर पानी-पानी है. एक से 36 वार्ड की सफाई की जिम्मेदारी दो सफाई एजेंसी के पास है. 37 से 51 वार्ड तक की सफाई खुद निगम निगम संभालता है. एक से 51 वार्ड तक सफाई पर हर दिन लगभग तीन लाख […]
भागलपुर : नयी निगम सरकार बने नौ जून को एक माह पूरे हो गया.
लेकिन इस एक माह में शहर की समस्याओं का कोई सार्थक समाधान नहीं हुआ. मंगलवार की सुबह से हो रही तेज बारिश के बाद पूरा शहर पानी-पानी हो गया. कई जगह जलजमाव हो गया तो कई जगह कूड़ा बजबजा रहा है. भोला नाथ पुल के नीचे पानी इतना अधिक था कि लोग इसे पैदल भी पार नहीं कर पा रहे थे.
शहर से दक्षिणी क्षेत्र का कुछ घंटे के लिए संपर्क की कट गया. लोहापट्टी में बारिश से पूरा-जल जमाव था. कई दुकान में तो पानी अंदर की स्थिति थी. दुकानदार पानी से बचने का प्रयास कर रहे थे.
लोहिया पुल के नीचे पैदल भी नहीं चल पा रहे थे लोग : लोहिया पुल के नीचे लोहापट्टी से स्टेशन चौक और डिक्सन मोड़ की ओर जाने वाली सड़क पर बदबू के कारण लोगों का पैदल चलना मुश्किल था.
पांच दिनों से बंद है कंपैक्टर व हाइवा : नाथनगर के चंपानाला के इलाके में बारिश का पानी जम जाने कारण अभी वहां शहर का कूड़ा गिराया जाना संभव नहीं है. इस वजह से शहर के मुख्य मार्ग से कूड़ा उठानेवाला कंपैक्टर और हाइवा बंद है. इससे शहर में कूड़ा डंप होने लगा है. इस कूड़ा को उठाने के लिए ट्रैक्टर का उपयोग किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement