28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण रहा मत्स्यजीवी समिति का चुनाव

पीरपैंती में जनार्दन बने अध्यक्ष शिव मंत्री पीरपैंती में 61 प्रतिशत मतदान पीरपैंती : प्रखंड में मंगलवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर जनार्दन निषाद (576 मत) ने प्रदीप महलदार (528 मत) को तथा मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद पर शिव महलदार (517 मत) ने सुशील महलदार (240 मत) को हराया. […]

पीरपैंती में जनार्दन बने अध्यक्ष शिव मंत्री

पीरपैंती में 61 प्रतिशत मतदान
पीरपैंती : प्रखंड में मंगलवार को मत्स्यजीवी सहयोग समिति के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर जनार्दन निषाद (576 मत) ने प्रदीप महलदार (528 मत) को तथा मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद पर शिव महलदार (517 मत) ने सुशील महलदार (240 मत) को हराया. सदस्यों के परिणाम के लिए मतगणना जारी थी. इससे पहले चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. तीन बजे तक आने वाले सभी मतदाताओं ने अपने वोट डाले. कुल 2134 मतदाताओं में से 1314 ने वोट डाले. निर्वाची पदाधिकारी राकेश गुप्ता, ई अजय कुमार तथा पर्यवेक्षक बाराहाट के सीओ दीपक कुमार दिन भर चुनाव कराने में सक्रिय रहे. पीरपैंती के थानाध्यक्ष परशुराम सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें