सन्हौला : प्रखंड में मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष पद पर सुरेश मंडल ने देवेंद्र महतो को 57 मतों से पराजित किया. सुरेश मंडल को 228 और देवेंद्र महतो को 171 मत मिले. मंत्री पद पर शमशेर सिंह ने 123 मतों से संजीत सुमन को हराया. शमशेर सिंह के कुल 430 मत और सुमन को 307 मत मिले. खबर लिखने तक कार्यकारणी सदस्य की मतगणना चल रही थी. जीते हुए प्रत्यशियों के समर्थकों ने विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया.
इससे पहले प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मतदान केंद्र में मत्स्यजीवी समिति का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ. 66.24 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 1629 में से 1079 ने मत डाले. पूरे दिन रिमझिम वर्षा में भी मतदाओं में भी काफी उत्साह दिखा. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ जयबर्धन गुप्ता, थाना प्रभारी पवन कुमार, सीओ रंजन कुमार बीसीओ शशि कुमार, बीडब्ल्यूओ सुभाष चंद्र राजकुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.