जमालपुर से करेगी प्रस्थान, भागलपुर होकर जायेगी बाबाधाम
Advertisement
आज से देवघर के लिए चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन
जमालपुर से करेगी प्रस्थान, भागलपुर होकर जायेगी बाबाधाम भागलपुर : श्रावणी मेले में कांवरियों की सुविधा के लिए मंगलवार से जमालपुर से देवघर वाया सुल्तानगंज-भागलपुर-बांका विशेष ट्रेन चलेगी. रेलवे ने इसकी तैयारी कर ली है. अधिकारिक घोषणा भी हो गयी है. यह विशेष ट्रेन जमालपुर से चलकर सुलतानगंज, भागलपुर, बांका देवघर चली जायेगी. वहीं देवघर […]
भागलपुर : श्रावणी मेले में कांवरियों की सुविधा के लिए मंगलवार से जमालपुर से देवघर वाया सुल्तानगंज-भागलपुर-बांका विशेष ट्रेन चलेगी. रेलवे ने इसकी तैयारी कर ली है. अधिकारिक घोषणा भी हो गयी है. यह विशेष ट्रेन जमालपुर से चलकर सुलतानगंज, भागलपुर, बांका देवघर चली जायेगी. वहीं देवघर से बांका, भागलपुर, सुलतानगंज व जमालपुर ट्रेन चलेगी. कांवरियों को देवघर तक के लिए इस ट्रेन की सुविधा केवल श्रावणी मेला तक ही मिलेगी.
यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन गुरुवार को नहीं चलेगी. रेलवे अधिकारी की मानें, तो गुरुवार को ट्रेन का रखरखाव कार्य होगा. स्पेशल ट्रेन जमालपुर से सुबह नौ बजे देवघर के लिए रवाना होगी और दोपहर 2.30 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं देवघर से शाम चार बजे खुलेगी और जमालपुर रात 9.15 बजे पहुंचेगी. इस बीच चार स्टेशन सुलतानगंज, भागलपुर, बाराहाट व बांका में दो से पांच मिनट के लिए ठहराव होगा. श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में जेनरल 12 कोच एवं दो एसएलआर कोच होंगे. बता दें कि भागलपुर से सीधी ट्रेन नहीं है, जिससे यात्रियों की यात्रा सुखद नहीं रहती है.
जानें टाइम टेबल
जमालपुर से देवघर
जमालपुर : सुबह 09 बजे
सुलतानगंज : सुबह 9.30/9.32 बजे
भागलपुर : सुबह 10.10/10.15 बजे
बाराहाट : दोपहर 11.40/11.42 बजे
बांका : दोपहर 1.03/1.05 बजे
देवघर : दोपहर 2.30 बजे
देवघर से जमालपुर
देवघर : शाम 04 बजे
बांका : शाम 5.25/5.27 बजे
बाराहाट : शाम 6.30/6.32 बजे
भागलपुर : रात 8.10/8.15 बजे
सुलतानगंज : रात 8.38/8.40 बजे
जमालपुर : रात 9.15 बजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement