सदरुद्दीनचक के लोगों ने अमरपुर मार्ग पर टायर जलाया , मुखिया समेत प्रशासन के विरोध की नारेबाजी
Advertisement
जलजमाव के विरोध में दो घंटे तक किया सड़क जाम
सदरुद्दीनचक के लोगों ने अमरपुर मार्ग पर टायर जलाया , मुखिया समेत प्रशासन के विरोध की नारेबाजी भागलपुर : सदरुद्दीनचक से लेकर अमरपुर मार्ग तक जलजमाव से परेशान लोगों के सब्र का बांध टूट गया और सोमवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर अमरपुर मार्ग को […]
भागलपुर : सदरुद्दीनचक से लेकर अमरपुर मार्ग तक जलजमाव से परेशान लोगों के सब्र का बांध टूट गया और सोमवार को सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जला कर अमरपुर मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया. साथ ही अमरपुर मार्ग को बांस-बल्ली लगाकर पूरी तरह से बाधित कर दिया. लोगों ने साइकिल तक को आने-जाने से रोका. इस दौरान आंदोलनकारी इमामपुर पंचायत के मुखिया एवं जिला प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.
ड्यूटी आवर में सड़क जाम होने से कई लोग समय पर ऑफिस नहीं पहुंच सके. अमरपुर, बांका, शाहकुंड आदि क्षेत्र की आेर से आने वाली बस की लंबी कतार लग गयी. साथ ही शाहजंगी, पंखा टोली, हबीबपुर की ओर से आने वाली छोटी गाड़ियां भी जाम में फंसी रही. हबीबपुर थाना प्रभारी के बार-बार के अनुरोध के बाद भी जब जाम नहीं हटाया गया, तब एक दिन में अस्थायी समाधान कराने का आश्वासन दिया. इधर गांव के लोगों ने 24 घंटे के अंदर समस्या हल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
पांच माह से परेशान हैं लोग : सदरुद्दीनचक में पांच माह से जलजमाव की समस्या है. प्रतिदिन महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग सड़क पर फिसल कर गिर जाते. पांच हजार वाली आबादी वाले इस क्षेत्र में नाला का निर्माण नहीं कराया गया है. मो शफीउल्ला ने बताया कि पांच माह पहले जलजमाव की समस्या नहीं थी. अतिक्रमण के कारण पानी निकासी बंद हो गयी. मो तौहिद ने बताया कि रविवार को दो महिलाएं सड़क पर फिसल कर गिर गयीं. साेमवार को स्कूल रिक्शा गिरते-गिरते बचा. इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया. दाऊदचक में भी गंदा पानी बह रहा है. इमामपुर पंचायत के मुखिया को कई बार उक्त समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं कराया गया.
सड़क जाम मामले आठ नामजद समेत 58 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हबीबपुर थानाक्षेत्र केे सदरूद्दीन चक के समीप मुख्य सड़क पर हुए जलजमाव को लेकर हुए हंगामा के मामले में हबीबपुर पुलिस ने आठ नामजद समेत 58 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मो अबसार और उसके सात नामजद सहयोगी व 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और बिना सूचना के सड़क जाम कर हंगामा करने के आरोप मुकदमा दर्ज किया गया है.
सरकार की ओर से अभी फंड नहीं मिला है. फिलहाल अस्थायी रूप से समस्या का समाधान करेंगे. इस समस्या को दो दिन पहले भी देखा है. समाधान की योजना बना रहे थे कि लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
मो अफरोज, मुखिया, इमामपुर पंचायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement