सुलतानगंज : श्रावणी मेला में कांवरियों को रेल प्रशासन सुरक्षा व सुविधा में कोई कमी नहीं होने देगा. शनिवार को मालदा डिवीजन के प्रभारी डीआरएम सुनील कुमार सरदार ने तैयारी का अंतिम रूप से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मेला शेड, शौचालय, पेयजल, रोशनी व साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा की. निरीक्षण के बाद डीआरएम ने कहा कि कांवरियों को हर संभव बेहतर सुविधा दी जायेगी. सुरक्षा के लिए आरपीएफ,जीआरपी की विशेष पुलिस बल तैनात किये गये हैं. इनके अलावा जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा बल मुहैया कराया है.
Advertisement
कांवरियों को मिलेगी सुविधा व पूरी सुरक्षा : डीआरएम
सुलतानगंज : श्रावणी मेला में कांवरियों को रेल प्रशासन सुरक्षा व सुविधा में कोई कमी नहीं होने देगा. शनिवार को मालदा डिवीजन के प्रभारी डीआरएम सुनील कुमार सरदार ने तैयारी का अंतिम रूप से जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मेला शेड, शौचालय, पेयजल, रोशनी व साफ-सफाई की व्यवस्था की समीक्षा की. निरीक्षण के बाद डीआरएम […]
मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए 16 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. शुद्ध व शीतल पेयजल के लिए कई स्थानों पर मशीनें लगायी गयी हैं. मेला यात्री शेड में भी बिजली, पानी, रोशनी का व्यापक इंतजाम किया गया है. स्टेशन के पश्चिमी व पूर्वी छोर पर शौचालय का निर्माण कराया गया है, जहां रोशनी व पानी की व्यवस्था भी है. साफ-सफाई के लिए 24 घंटे कर्मी लगाये गये है.
कल से रुकेगी सभी ट्रेनें : दस जुलाई से सुलतानगंज में इस रूट पर चलने वाली सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा. नयी स्पेशल ट्रेन भी चलायी गयी है. किंतु सुलतानगंज-देवघर सीधी रेल सेवा को लेकर डीआरएम ने कहा कि मुख्यालय से विचार-विमर्श कर पहल करेंगे.
उन्होंने आश्वासन दिया कि सुलतानगंज-देवघर ट्रेन को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जायेगा. कांवरियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले. इसके लिए मल्टीप्लाजा फास्ट फूड संचालक को कई आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान स्टेशन प्रबंधक इंदु
कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे.
रोशनी, पानी, चिकित्सा की स्टेशन पर रहेगी व्यवस्था
सुलतानगंज-देवघर सीधी ट्रेन सेवा के लिए होगी पहल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement