भागलपुर : भागलपुर व बांका में शिक्षा विभाग में कार्यरत 10 लिपिक बदले गये हैं. प्रमंडलीय स्थापना समिति के निर्णयानुसार अनुसचिवीय सेवा के कर्मियों को प्रशासनिक, जनहित व कार्यालय हित में 10 लिपिकों को स्थानान्तरित करने का आदेश क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक केके शर्मा ने जारी किया है.
डीइओ दफ्तर भागलपुर के लिपिक संजय सिंह को राजकीय उवि जेठौर बांका में रिक्त पद पर, डीइओ ऑफिस में कार्यरत अशोक रजक को डीइओ ऑफिस बांका, आरडीडीइ ऑफिस भागलपुर के लिपिक कुमार ज्योतिन्द्र को डॉयट बांका, आरडीडीइ ऑफिस में के लिपिक अश्विनी कुमार अवस्थी को डीइओ ऑफिस बांका, डीइओ ऑफिस के लिपिक विजय कुमार चौधरी को राजकीय बालिका उमावि भागलपुर,
मो शाइन जफर को राजकीय जिला स्कूल भागलपुर, बांका डीइओ ऑफिस में कार्यरत देवनारायण मरांडी को डीइओ ऑफिस भागलपुर, बांका डीइओ ऑफिस के लिपिक मनीष कुमार को डीइओ ऑफिस भागलपुर, डीइओ ऑफिस बांका के लिपिक गौतम कुमार को डीइओ ऑफिस भागलपुर स्थानांतरित किया गया है.