एनएच-80 के काम में लापरवाही का मामला
Advertisement
नेशनल हाइवे के दो इंजीनियर निलंबित
एनएच-80 के काम में लापरवाही का मामला भागलपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ अवर प्रमंडल, कहलगांव के असिस्टेंट इंजीनियर राजवंश सिंह व जूनियर इंजीनियर सरोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इसकी पुष्टि एनएच के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह अपर सचिव लक्ष्मीनारायण दास ने की है. निलंबन का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया […]
भागलपुर : राष्ट्रीय उच्च पथ अवर प्रमंडल, कहलगांव के असिस्टेंट इंजीनियर राजवंश सिंह व जूनियर इंजीनियर सरोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इसकी पुष्टि एनएच के अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त सह अपर सचिव लक्ष्मीनारायण दास ने की है. निलंबन का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
श्री दास के अनुसार रमजानीपुर से पीरपैंती के बीच एनएच-80 के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का समुचित कार्य नहीं होने के चलते शिवनारायणपुर के पास सड़क पोखर के रूप में तब्दील पायी गयी. इसके कारण रमजानीपुर से कहलगांव तक उच्चाधिकारियों व शिवनारायणपुर के पास सैकड़ों गाड़ियां गड्ढे में फंसी रहती हैं. विभागीय समीक्षा के बाद पाया गया है कि ठेकेदार के साथ-साथ जूनियर इंजीनियर और असिस्टेंट इंजीनियर एनएच-80 के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य पूरा कराने में दिलचस्पी नहीं लेकर पथ निर्माण विभाग की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है. असिस्टेंट इंजीनियर ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन न कर घोर लापरवाही बरती है.
नये एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने किया पदभार ग्रहण
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर के नये एग्जिक्यूटिव इंजीनियर राजकुमार ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया है. ये पहले पथ निर्माण विभाग, पटना के निरुपण अंचल, केंद्रीय निरूपण संगठन में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर-3 के पद पर थे. यहां के पहले के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर अखिलेश कुमार काे उनकी जगह पर भेजा गया है. इधर, एनएच प्रमंडल, भागलपुर के असिस्टेंट इंजीनियर अजय कुमार का तबादला नगर विकास एवं आवास विभाग, पटना कर दिया गया है. जेइ अरुण कुमार का पदोन्नति के साथ बांका तबादला किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement