निगम. प्रीति ने पूछा, किसकी धमकी से आपने खींचा वृद्धाश्रम मामले से कदम, बोले राजेश वर्मा
Advertisement
डेढ़ साल में क्यों नहीं आयी वृद्धाश्रम की याद
निगम. प्रीति ने पूछा, किसकी धमकी से आपने खींचा वृद्धाश्रम मामले से कदम, बोले राजेश वर्मा नगर निगम में मंगलवार को सामान्य बोर्ड की बैठक में पहली बार कमिश्नर का संबोधन हुआ. इसमें स्मार्ट सिटी याेजना से लेकर वृद्धाश्रम तक के मामले में खूब जुबानी जंग चली. बैठक में पार्षद कूड़ा डंपिंग यार्ड को लेकर […]
नगर निगम में मंगलवार को सामान्य बोर्ड की बैठक में पहली बार कमिश्नर का संबोधन हुआ. इसमें स्मार्ट सिटी याेजना से लेकर वृद्धाश्रम तक के मामले में खूब जुबानी जंग चली. बैठक में पार्षद कूड़ा डंपिंग यार्ड को लेकर काफी गंभीर तो दिखे, लेकिन हर बारिश में पूरा शहर में जल-जमाव की समस्या की याद किसी को नहीं आयी. किसी पार्षद ने शहर में ड्रेनेज सिस्टम का मुद्दा नहीं उठाया. पार्षदाें को इस बैठक में अपने भत्ते सहित निगम में बैठने के लिए जगह की याद जरूर रही.
भागलपुर : नगर निगम की सामान्य बोर्ड की बैठक में मंगलवार को वृद्धाश्रम मामले को लेकर वर्तमान डिप्टी मेयर राजेश वर्मा और पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर के बीच 10 मिनट तक जुबानी जंग चली. पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने डिप्टी मेयर राजेश वर्मा से कहा कि आप सदन को बतायें कि किस माननीय का आपके पास फोन आया जिसके कारण आप वृद्धाश्रम मामले में पीछे हट गये. इस पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि आप के पास जानकारी का थोड़ा अभाव है.
मैंने इस मामले में आरटीआइ दाखिल किया है. सूचना मिलने पर पता चल जायेगा. इस पर पूर्व डिप्टी मेयर ने कहा कि यह बड़ी हास्यास्पद बात है कि आपने आरटीआइ से सूचना मांगी है. इस पर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि डेढ़ साल से यह वृद्धाश्रम चल रहा था और उस कार्यकाल में आप डिप्टी मेयर थीं आपको वृद्धाश्रम की याद क्यों नहीं आयी. आपने क्यों नहीं जांच की. मुझे तो कई कॉल आये लेकिन मैं इस मामले को आगे ले गया. कोई भी गलत काम होगा उसे उजागर करने में मैं पीछे नहीं हटूंगा. बैठक में पार्षद संजय सिन्हा ने कहा कि मेयर को अधिकार मिले, तो इस बात पर पूर्व डिप्टी मेयर ने पार्षद संजय सिन्हा से कहा कि मेरे कार्यकाल में तो आपने डिप्टी मेयर को अधिकार नहीं मिले, इसके लिए आवाज उठायी थी.
सामान्य बोर्ड की पहली बैठक में पूर्व और वर्तमान डिप्टी मेयर के बीच खूब चली जुबानी जंग
मैं भागलपुर का सिंघम हूं, शहर को अतिक्रमण मुक्त करवाया : कमिश्नर
पहली बार निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक में आये प्रमंडलीय आयुक्त सह भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के चेयरमैन अजय कुमार चौधरी ने कहा कि मेयर और डिप्टी मेयर से मुलाकात हो चुकी है. आप पार्षदों से मिलना था इसलिए निगम आया. उन्होंने कहा कि मुझे आशा है कि स्मार्ट सिटी भागलपुर के उजाले दिन का आरंभ हो गया है.
इतनी बड़ी तादाद में महिला पार्षदों का जीत का आना इस बार का संकेत है कि अब समाज में महिलाएं आगे आ रही हैं. अब आप को शहर की दशा-दिशा बदलने का संकल्प लेना है. उन्होंने कहा कि मैं भागलपुर का सिंघम हूं. शहर को अतिक्रमण मुक्त करवाया, मुख्य मार्ग की सफाई व्यवस्था को ठीक करवाया. शहर की समस्या के सुधार के लिए कई काम किये.
बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली कंपनी को कहा था कि आप सुधर जायें, नहीं तो अपना बोरिया-बिस्तर समेट लें. डोयन की मनमानी नहीं चलने दी. स्मार्ट सिटी के लिए आप पार्षद सुझाव दें. हर वार्ड में स्मार्ट सिटी का काम हो तो आप पार्षद भी निगरानी करें. डंपिंग यार्ड के बारे में उन्होंने कहा कि मैं डंप यार्ड पर अभी तक कुछ नहीं कर पाया इसका अफसोस है. उन्होंने पार्षदों से कि आप भी पांच एकड़ जमीन देखें.
स्मार्ट सिटी में सभी वार्ड का होगा विकास : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि सभी वार्ड स्मार्ट सिटी में शामिल हैं. उन्होंने पार्षदों से कहा कि 2013 में जब मैं आया, तो साल में तीन करोड़ का हाेल्डिंग टैक्स प्राप्त होता था. अब यह दस करोड़ तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि बड़े बकायेदार और अवैध निर्माण करनेवालों पर हर हाल में कार्रवाई होगी. बड़े बकायेदारों से मिलीभगत के कारण पूर्व के टैक्स प्रभारी को निलंबित किया गया था.
एक माह बाद भी विभाग, योजना और फंड की जानकारी नहीं: मेयर
सामान्य बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता कर रहीं मेयर सीमा साहा ने कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि एक माह होने को आये. निगम से मैंने सभी विभागों, योजना और फंड के बारे में जानकारी मांगी, तो मुझे जानकारी नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि शहर के विकास और लोगों की मूलभूत समस्या पर ध्यान दिया जायेगा.
वहीं मेयर ने निगम द्वारा दिये गये 65 प्रस्तावाें में से 14 प्रस्ताव को सहमति प्रदान की और 51 प्रस्ताव को विचार करने के बाद ही सहमति देने की बात कही. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने भी वहीं डिप्टी मेयर राजेश वर्मा ने कहा कि शहर की मूलभूत समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. शहर की सफाई व्यवस्था,स्वच्छ पानी सहित वार्ड में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.
शहर की जलापूर्ति को लेकर 10 जुलाई को होगी पैन इंडिया के साथ बैठक
बैठक में वार्ड 5 की पार्षद के साथ पहुंचे थे पति भी, बाद में बैठक से निकले
बड़े बकायेदार और अवैध निर्माण करनेवालों पर में कार्रवाई होगी : नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement