25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी ने बदल दिया जिंदगी का ‘स्वाद’

भागलपुर : सब्जी ने जिंदगी की स्वाद बदल दिया. करीब तीन दशक से साइकिल पर सारे शहर में घूम-घूम कर हरी सब्जी बेचने वाले राजेंद्र के जीवन में हरियाली ने दस्तक दे दी है. राजेंद्र ने दोनों बेटों को न सिर्फ अच्छे स्कूल में पढ़ाया-लिखाया बल्कि दोनों को लायक भी बना दिया है. एक मैसूर […]

भागलपुर : सब्जी ने जिंदगी की स्वाद बदल दिया. करीब तीन दशक से साइकिल पर सारे शहर में घूम-घूम कर हरी सब्जी बेचने वाले राजेंद्र के जीवन में हरियाली ने दस्तक दे दी है. राजेंद्र ने दोनों बेटों को न सिर्फ अच्छे स्कूल में पढ़ाया-लिखाया बल्कि दोनों को लायक भी बना दिया है. एक मैसूर तो दूसरा जयपुर में रेलवे में नौकरी कर रहा है.

गरमी हो या बारिश वह रोज सुबह साइकिल पर सब्जी बेचने के लिए सड़कों पर निकल पड़ते हैं. अब उनकी हसरत बेटी को अफसर बनाने की है. सरधो गांव के रहने वाले राजेंद्र मंडल के सिर से पिता का साया जल्दी ही उठ गया. उस वक्त वह महज 20 साल के ही थे. आठवीं तक पढ़े राजेंद्र ने एक एकड़ जमीन में सब्जी की खेती शुरू कर दी. जैसा मौसम वैसी सब्जी. सब्जी तैयार होने के बाद वह साइकिल पर लेकर इसे बेचने निकल पड़े. 25 सालों की तपस्या ने अब रंग लाया है.

राजेंद्र कहते हैं कि जैसे उनकी आजीविका के लिए साइकिल के दोनों पहिये जरूरी हैं उसी तरह उनके जीवन के दो पहिये मसलन दोनों बेटा गौरव और पंकज अब अपने पैरों पर खड़ा हो चुके हैं. दोनों रेलवे में नौकरी कर रहे हैं. एक मैसूर तो दूसरा जयपुर में है. बेटे कहते हैं कि पापा अब सब्जी क्यों बेचते हैं? छोड़ दीजिए हमारे पास आ जाइए. मगर वह कहते हैं बेटा इसी सब्जी ने

हरी सब्जी बेचने वाले राजेंद्र के जीवन में आयी हरियाली
साइकिल पर सब्जी बेच कर दोनों बेटों को बनाया लायक
एक मैसूर तो दूसरा जयपुर में रेलवे में कर रहा नौकरी
अभी भी रोज बेच रहे सब्जी, बेटी को अफसर बनाने की हसरत
भाव से आती है लक्ष्मी
आठवीं पास राजेंद्र कहते हैं कि भाव से लक्ष्मी आती है. अभाव में लोगों का स्वभाव बदल जाता है. मगर उनके भाव अच्छे थे इसलिए भगवान ने कृपा की है. कई लोग सब्जी में पेस्टीसाइड से लेकर इंजेक्शन तक इस्तेमाल करते हैं. मगर मुनाफे के लिए उन्होंने कभी गलत काम नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें