अनुपस्थित अधिकारियों की करेंगे डिप्टी सीएम से शिकायत
Advertisement
श्रावणी मेला को लेकर सांसद ने की समीक्षा
अनुपस्थित अधिकारियों की करेंगे डिप्टी सीएम से शिकायत सुलतानगंज : बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने मंगलवार को श्रावणी मेला को लेकर डाकबंगला में तैयारी की समीक्षा की. सांसद ने बिजली,स्वास्थ्य,पीएचइडी,पथ, बाढ़ नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी अधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान कांवरियों को अच्छी सड़क नहीं मिली, तो डिप्टी […]
सुलतानगंज : बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने मंगलवार को श्रावणी मेला को लेकर डाकबंगला में तैयारी की समीक्षा की. सांसद ने बिजली,स्वास्थ्य,पीएचइडी,पथ, बाढ़ नियंत्रण व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी अधिकारियों से ली. उन्होंने कहा कि मेला के दौरान कांवरियों को अच्छी सड़क नहीं मिली, तो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से शिकायत करेंगे .पथ निर्माण विभाग के अभियंता से कच्चा कांवरिया पथ में अब तक की गयी तैयारी की जानकारी मांगी, तो उन्होंने बताया कि कच्चा कांवरिया पथ में 45 किलोमीटर बालू का कार्य पूरा कर लिया गया है .शेष कार्य तीन दिन में पूरा कर लिया जायेगा.
तीन दिन की बात सुनते ही सांसद भड़क गये, उन्होंने कहा कि मेला के पूर्व कांवरिया को अच्छी सड़क मिले. कमी होने पर मुख्यमंत्री को अवगत करायेंगे. बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि मेला के दौरान बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए. विद्युत अभियंता ने बताया कि 20 मेगावाट अतिरिक्त बिजली सुलतानगंज पावर ग्रिड को दी जायेगी. पांच अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर की व्यवस्था रहेगी. पीएचइडी विभाग की समीक्षा में सांसद को बताया कि शौचालय का निर्माण गुणवत्तापूर्ण है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 10 जगहों पर अस्थायी कैंप मेला के दौरान खोला जायेगा .डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति कर ली गयी है.
सात एंबुलेंस के साथ दो ड्रग इंस्पेक्टर, फूड इंस्पेक्टर की व्यवस्था रहेगी. रेफरल अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ायी गयी है मेडिकल कॉलेज से अतिरिक्त नर्स की मांग की है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारी ने बताया कि गंगा घाट पर कांवरियों की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की गयी है. घाट पर बालू बोरी लगायी गयी है. सांसद ने कहा कि स्नान के दौरान कांवरिया की सुरक्षा के लिए गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम पूरी तरह मुस्तैद रहेगीे. किसी अप्रिय घटना पर तत्काल उसकी सेवा ली जायेगी.
सांसद ने गंगा घाट पर लगाया झाड़ू
बांका सांसद ने मंगलवार को गंगा घाट व मेला क्षेत्र के कांवरिया पथ का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. सांसद ने जहाज घाट स्थित स्वच्छता अभियान में भाग लिया और झाड़ू लगा कर लोगों से गंगा घाट को स्वच्छ रखने की अपील की. मौके पर नप सभापति दयावती देवी, अरविंद यादव, फनींद्र चौधरी, रामावतार मंडल,मो मेराज ,प्रीतम यादव, नवोद,कैलाश यादव, सकलदेव यादव,पुरुषोत्तम कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement