भागलपुर: विधान परिषद की कोसी स्नातक सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ एनके यादव की शानदार जीत के साथ ही भाजपा ने इस सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. इस सीट पर भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगायी है. इस सीट पर भागलपुर के नेता का कब्जा भी बरकरार रहा. डॉ यादव की जीत के बाद उनकी पत्नी व भागलपुर की पूर्व महापौर डॉ वीणा यादव ने अपने पति को बधाई देते हुए भाजपा में शामिल होने की घोषणा की.
पिछले दो चुनाव से कोसी स्नातक सीट से भाजपा के डॉ बीरकेश्वर सिंह चुनाव जीतते रहे थे. इस बार खराब स्वास्थ्य की वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया. चुनाव के दौरान ही डॉ सिंह का निधन भी हो गया. वे अपने उतराधिकारी के जीत का सेहरा नहीं देख पाये. उसके बाद विधान परिषद चुनाव की तैयारी कर रहे लोजपा नेता डॉ एनके यादव को भाजपा में शामिल कर उन्हें पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया.
बताया जाता है डॉ यादव कि भाजपा में शामिल कराने से लेकर उनकी जीत तक में भाजपा नेता मंतोष कापरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. डॉ यादव की जीत से भाजपा ने इस सीट पर जीत का हैट्रिक लगा कर अपना कब्जा बरकरार रखा. जदयू प्रत्याशी संजय चौहान को उन्होंने 13 हजार से अधिक मतों से हराया. राजद प्रत्याशी को छोड़ अन्य कोई उम्मीदवार मुकाबले में भी नहीं था. मैदान में चार दलीय सहित कुल आठ प्रत्याशी थे. दलीय उम्मीदवार को छोड़ कोई भी निर्दलीय प्रत्यशी को चार अंकों में भी मत नहीं मिल पाया. डॉॅ एनके यादव की जीत के बाद भागलपुर भाजपा में एक नया पावर सेंटर के खड़ा होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डॉॅ यादव की जीत की घोषणा के साथ ही उनकी पत्नी व भागलपुर की पूर्व महापौर डॉॅ वीणा यादव ने राजद को छोड़ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. पूर्व महापौर डॉॅ यादव ने कहा कि वे हमेशा पति के साथ साये की तरह रह कर पत्नी धर्म का पालन करेंगी. डॉॅ एन के यादव पिछला लोक सभा निर्दलीय व पिछला विधान सभा चुनाव लोजपा उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था. स्थानीय विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने डॉ यादव के शामिल होने पर नाराजगी भी जतायी थी.