25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड की बैठक में कमिश्नर का होगा संबोधन

बोर्ड की बैठक में कमिश्नर का होगा संबोधन आज नगर निगम प्रशाल में होगी सामान्य बोर्ड की बैठक भागलपुर : बार-बार तिथि बदलने के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों का इंतजार खत्म हो गया. नगर सरकार बनने के बाद मंगलवार को सुबह 11:30 बजे सामान्य बोर्ड की पहली बैठक होगी. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त नवनिर्वाचित पार्षदों को […]

बोर्ड की बैठक में कमिश्नर का होगा संबोधन

आज नगर निगम प्रशाल में होगी सामान्य बोर्ड की बैठक
भागलपुर : बार-बार तिथि बदलने के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों का इंतजार खत्म हो गया. नगर सरकार बनने के बाद मंगलवार को सुबह 11:30 बजे सामान्य बोर्ड की पहली बैठक होगी. बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त नवनिर्वाचित पार्षदों को संबोधित करेंगे, ताकि स्मार्ट सिटी के प्रावधान व नीतियों की जानकरी मिल सके.
नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से सामान्य बोर्ड की बैठक की तिथि बदलनी पड़ रही थी. पहले एक जुलाई को, फिर तीन जुलाई को सामान्य बोर्ड की बैठक होनी थी. मुख्यमंत्री के आगमन कार्यक्रम को देखते हुए तिथि बदलनी पड़ी. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन कार्यक्रम स्थगित हो गया. इसी कारण यह तिथि निश्चित की गयी.
स्मार्ट सिटी पर चर्चा करेंगे कमिश्नर : सूत्रों की मानें, तो प्रमंडलीय आयुक्त पार्षदों से केंद्र सरकार का महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी की जानकारी देंगे. चूंकि भागलपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कमिश्नर चेयरमैन होते हैं, इस नाते वे सभी 51 वार्ड के पार्षदों से आमने-सामने रूबरू होंगे. इस दौरान उनकी राय भी लेंगे, ताकि पार्षदों में बाद में किसी तरह की दुविधा नहीं हो.
पार्षद उठायेंगे पानी व जलजमाव समस्या
शहर के अधिकतर पार्षद अपने-अपने वार्ड में पेयजल संकट व जलजमाव की समस्या उठायेंगे. मेयर सीमा साहा, डिप्टी मेयर राजेश वर्मा समेत सभी वार्डों के पार्षद की पहली प्राथमिकता पेयजल व जलजमाव होगी. डिप्टी मेयर राजेश वर्मा बताते हैं कि नगर निगम की बोर्ड की बैठक में पहली प्राथमिकता जलजमाव से मुक्ति, पेयजल संकट को दूर करना, शौचालय की सुविधा एवं सफाई व्यवस्था होगी. वार्ड आठ की पार्षद अनवरी खातून ने बताया कि एमटीएन घोष रोड के नाला की समस्या, गढ़कछारी, स्लाॅटर हाउस आदि की समस्या को उठायेंगे. वार्ड 45 के पार्षद सदानंद मोदी ने बताया कि वार्ड में पेयजल संकट व जलजमाव की समस्या पर चर्चा करेंगे. वार्ड 44 की पार्षद गजाला परवीन अपने क्षेत्र की पानी संकट पर चर्चा करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें