खरीक में घटना. सरपंच ने युवक को आक्रोशित ग्रामीणों से बचाया, पुलिस को दी सूचना
Advertisement
ग्रामीणों ने युवक को पीट किया अधमरा
खरीक में घटना. सरपंच ने युवक को आक्रोशित ग्रामीणों से बचाया, पुलिस को दी सूचना खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के खैरपुर में रविवार की रात आक्रोशित ग्रामीणों ने भागलपुर जीरोमाइल बहादुरपुर के युवक प्रभात रंजन उर्फ मुन्ना की जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. गांव के कुछ प्रबुद्धजनों ने युवक की हो रही सामूहिक […]
खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के खैरपुर में रविवार की रात आक्रोशित ग्रामीणों ने भागलपुर जीरोमाइल बहादुरपुर के युवक प्रभात रंजन उर्फ मुन्ना की जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया. गांव के कुछ प्रबुद्धजनों ने युवक की हो रही सामूहिक पिटाई से बचाव किया. तब तक युवक अधमरा हो चुका था. ग्रामीणों की पिटाई से युवक के शरीर पर गंभीर जख्म उभर आये. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना खैरपुर के सरपंच पुष्पा देवी को दी. सरपंच ने युवक को आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ से बचाया और घटना की सूचना खरीक पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को ग्रामीणों के आक्रोश से बचा कर खरीक पीएचसी में उपचार कराया. फिलहाल युवक को खरीक थाने में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है.
सोमवार की शाम समाचार संप्रेषण करने तक युवक के अपराध से संबंधित कोई आवेदन पुलिस को प्राप्त नहीं हुआ. युवक के शरीर पर ऐसा कोई भाग नहीं जहां जख्म नहीं हो. गंभीर पिटाई से युवक की हालत नाजुक बनी है.
क्या है मामला : ग्रामीणों के मुताबिक प्रभात रंजन उर्फ़ मुन्ना अक्सर खैरपुर के गौरी शंकर मंडल के परिवार के संपर्क में आया. प्रभात ने बहुत ही कम समय में गौरी शंकर के परिवार में अपनी जगह बना ली. गौरी शंकर बाहर मजदूरी करता है. नौकरी लगवाने के एवज में प्रभात ने महिला से नकद रुपये ऐंठ लिये थे. घर पर महिला सदस्यों का रहना होता है .गौरी शंकर के गैर मौजूदगी में प्रभात रंजन उर्फ मुन्ना का रोज आना-जाना था. ग्रामीणों को यह बात नागवार गुजर रही थी. बीते एक सप्ताह से जब मन होता था मुन्ना गौरी के घर में प्रवेश कर जाता था और सुगमता से भागलपुर चला जाता था. रोज-रोज इस तरह की हरकत देख ग्रामीण ऊब चुके थे.
आखिरकार रविवार की रात करीब 7:00 बजे जैसे ही प्रभात रंजन उर्फ मुन्ना महिला के घर में प्रवेश किया. अगल-बगल के ग्रामीण आक्रोशित हो गये. पड़ोस के लोगों ने मुन्ना को सबक सिखाने को लेकर सभी एक मत हो गये. जैसे ही घर से निकला, पहले से ही ताक लगाये ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई करने लगे, जिससे युवक युवक अधमरा हो गया. युवक ने महिला को नौकरी लगाने का झांसा दिया था. पूछने पर खरीक थानाध्यक्ष सुदीन राम ने कहा कि युवक पुलिस अभिरक्षा में है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पिटाई करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
पहले भी आक्रोशित भीड़ के हत्थे चढ़े युवक : बीते साल मवेशी की चोरी करने आये चोरों में एक युवक को बगड़ी के ग्रामीणों ने पकड़ लिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने जम कर पिटाई कर अधमरा कर दिया था. बीते साल बगड़ी में एक घर के सामने एक युवक खड़ा था. घर के लोगों ने चोर-चोर कह शोर मचाया और आसपास के सभी ग्रामीण इकट्ठे हो गये. आक्रोशित भीड़ ने युवक को जम कर पीटा और अधमरा कर दिया. चार साल पूर्व गोटखरीक कब्रगाह के नजदीक एक अनजान युवक पर ग्रामीणों ने बच्चा चोर का आरोप लगा विक्षिप्त युवक पर हमला बोल दिया और ईंट से कुचल कर हत्या कर दी. भीड़ के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. रामगढ़ में एक व्यक्ति पर आरोप लगा कर आक्रोशित भीड़ ने हत्या कर दी. ऐसी परिस्थिति से निबटना अब ग्रामीणों और पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement