भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र के बंशीटीकर में शनिवार की रात तेज बारिश के कारण घर की दीवार ढहने से नौ माह के बच्चे विराट कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पिता ब्रजेश कुमार व मां सिंधु देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल ब्रजेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर की छत पर सोया था. रात में तेज बारिश में उसके छत की चहारदीवारी गिर गयी. इसमें दबने से वह व उसकी पत्नी सिंधु और बेटा विराट गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में परिजनों ने तीनों को दीवार के नीचे से निकाला, लेकिन पुत्र को गंभीर रूप से चोट लगी थी.
BREAKING NEWS
दीवार गिरने से दो बच्चे की मौत
भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र के बंशीटीकर में शनिवार की रात तेज बारिश के कारण घर की दीवार ढहने से नौ माह के बच्चे विराट कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पिता ब्रजेश कुमार व मां सिंधु देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल ब्रजेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी […]
इधर बच्ची की मौत
भागलपुर. लोदीपुर थाना क्षेत्र अगरपुर निवासी महावीर दास की पांच वर्षीय बेटी प्रेमा कुमारी की दीवार गिरने से दब कर मौत शनिवार की रात हो गयी. जबकि उसकी बहन जिछिया कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल का उपचार मायागंज अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने बताया कि शनिवार रात तेज वर्षा के कारण घर के एक हिस्सा की दीवार ढह गयी. दोनों बच्चे के ऊपर दीवार गिर गयी. स्थानीय लोगाें की मदद से दबे बच्चों को बाहर निकाला गया. उपचार के लिए दोनों को मायागंज लाया गया. उपचार के क्रम में प्रेमा कुमारी की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement