30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस टैक्स वाले कामकाज ठप

प्रधान डाकघर. नहीं हुआ जीएसटी रजिस्ट्रेशन, अस्थायी जीएसटीएन पर काम भागलपुर : प्रधान डाकघर का जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. इस कारण जीएसटी लागू होने के पहले दिन शनिवार को यहां स्पीड पोस्ट सहित सर्विस टैक्स वाले दूसरे काम नहीं हो सके. प्रधान डाकघर के साथ ही जिलों के उप डाकघरों में भी यह […]

प्रधान डाकघर. नहीं हुआ जीएसटी रजिस्ट्रेशन, अस्थायी जीएसटीएन पर काम

भागलपुर : प्रधान डाकघर का जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है. इस कारण जीएसटी लागू होने के पहले दिन शनिवार को यहां स्पीड पोस्ट सहित सर्विस टैक्स वाले दूसरे काम नहीं हो सके. प्रधान डाकघर के साथ ही जिलों के उप डाकघरों में भी यह काम नहीं हो सका. दरअसल, डाकघरों को अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना था.
डाकघर ने प्रक्रिया शुरू की : कागजी कार्रवाई होने के बावजूद एक जुलाई तक डाकघर का माइग्रेशन नंबर अलाॅट नहीं हो सका. जीएसटी नंबर के बिना यहां कई जरूरी काम नहीं हो सकेंगे. स्पीड पोस्ट, पार्सल सहित दूसरे काम बंद रहेंगे. स्पीड पोस्ट में अभी तक पोस्ट ऑफिस तीन प्रतिशत सर्विस टैक्स लेता था. डाकघर को अभी यह मालूम नहीं है कि जीएसटी लागू होने से अब कितना टैक्स लगेगा. अधिकारी का कहना है कि रजिस्ट्रेशन के बाद ही पता चल सकेगा.
महीनों से व्यापारी चिंतित, डाक विभाग बेफिक्र
जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर महीनों से व्यापारी चिंतित हैं. लगभग सभी ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया. मगर, केंद्रीय सरकार की एजेंसी डाक विभाग बेफिक्र रही. बता दें कि जितने दिन की देरी होगी, उन्हें उतना ही ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है. वहीं जरूरी कामों के लिए ग्राहकों को भी परेशान रहना पड़ सकता है. जीएसटी लागू होने के बाद स्पीड पोस्ट एक रुपये तक महंगा हो सकता है. अभी तक औसतन स्पीड पोस्ट पर 40 रुपये पड़ते थे. अब लोगों को 41 रुपये देने पड़ सकते हैं. जब जीएसटी नंबर से सिस्टम अपडेट होगा, तभी यह स्पष्ट होगा कि एक रुपया या इससे ज्यादा महंगा हुआ है.
माइग्रेशन नंबर जनरेट नहीं हो सका है. जीएसटी के हिसाब से अब सर्विस टैक्स लगना है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है. सारी प्रक्रिया हो चुकी है. पैन नंबर नहीं बनने से जीएसटी नंबर अलॉट नहीं हुआ है. पैन बनने के लिए 10 दिन पहले ही दिया गया है. जल्द ही नंबर मिल जायेगा. फिलहाल, जीएसटी का अस्थायी नंबर मिला है. सिस्टम अपग्रेड कर दिया गया है. काम में अब व्यवधान नहीं पड़ेगा.
एसकेपी सिन्हा, पोस्टमास्ट, प्रधान डाकघर
बर्लिन न्यूरो कांग्रेस में भाग लेंगे डॉ नीतीश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें