सुलतानगंज : सुल्तानगंज से देवघर जानेवाले श्रद्धालुओं के लिए बिहार सरकार ने वर्ष 2008 में कच्चा कांवरिया पथ का निर्माण कराया है. कच्चा कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की योजना बनी थी, जो अब तक फाइलों में ही सिमटी है. 10 वर्ष बाद भी कांवरिया पथ पर न तो सरकारी धर्मशाला का निर्माण हो सका न ही स्थायी बिजली, स्वास्थ्य की व्यवस्था,पेयजल के लिए भी श्रद्धालुओं को दुकानदारों के भरोसे चलना पड़ता है. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए निजी विश्रामालय का सहारा लेना पड़ता है.
कच्चा कांवरिया पथ पर सरकारी धर्मशाला का निर्माण व अन्य सुविधाएं के लिए एक बड़ी लंबी योजना बनायी गयी थी. इन योजनाओं में भवन निर्माण द्वारा धर्मशाला का निर्माण कराना था, लेकिन न तो भवन बना न ही स्थायी स्वास्थ्य भवन बन पाया है.राज्य सरकार ने दो साल में स्थायी विश्रामालय निर्माण कराने कि घोषणा की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. यात्रा में कांवरिया को पानी भी खरीद कर पीना पड़ता है. पथ पर लगे चापाकल की स्थिति दयनीय है. पीएचइडी विभाग प्रत्येक साल यह दावा करता है कि कांवरिया पथ पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था मुकम्मल कर दिया गया है,लेकिन जब जमीनी हकीकत देखा जाये तो व्यवस्था नदारद मिलती है.
सांसद कल करेंगे श्रावणी मेले की समीक्षा बैठक. बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा बैठक मंगलवार को अधिकारियों के साथ करेंगे. सांसद मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी करेंगे. समीक्षा बैठक एनएच 80 के गेस्ट हाउस में होगी. सांसद के समीक्षा बैठक में सभी विभाग के अधिकारी को बैठक में भाग लेने के लिए पत्र भेजा गया है .
यात्रा के दौरान मिलेगा शुद्ध पेयजल
श्रावणी मेले का आगाज 10 जुलाई से होगा. कांवरियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी विभाग तैयारी करने में जुटे हैं . सुल्तानगंज से देवघर जल लेकर यात्रा करनेवाले श्रद्धालुओं को कच्चा कांवरिया पथ में पेयजल संकट नहीं होगा. पीएचइडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि 200 से अधिक चापाकल चालू कर दिया गया है. जांच में सभी जगह पानी पीने योग्य पाया गया है. इसके आलावा यूवी ,आरओ की पानी पिलाने की व्यवस्था रहेगी है. मेला क्षेत्र के सरकारी धर्मशाला में भी पानी की व्यवस्था बेहतर किया गया है .विभाग के एसडीओ चंद्र किशोर मिश्रा ने रविवार को कच्चा कांवरिया पथ व जहाज घाट सीढ़ीघाट का निरीक्षण कर बताया कि इस वर्ष कांवरियों को शौचालय की दिक्कत नहीं होगी.सुल्तानगंज से धाधीबेलारी तक नये सिरे से कई स्थानों पर शौचालय का निर्माण कराया गया है. कांवरिया नि:शुल्क शौचालय का उपयोग करेंगे.
50 में मिलेगी ‘कांवरिया स्पेशल थाली’
सुलतानगंज स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आइआरसीटीसी के तहत फूड प्लाजा में श्रावणी मेला को लेकर ‘कांवरिया स्पेशल थाली’ कांवरियों को मिलेगी. कांवरिया स्पेशल थाली पूर्णत: शाकाहारी होगा.संचालक ऐराज मतीन ने बताया कि कांवरिया स्पेशल थाली’ रूपया 50 में कांवरियों को मिलेगी, जिसमें चावल,दाल, दो सब्जी, पापड़,अचार, सलाद दिया जायेगा.नाश्ता 30 रुपये में कांवरियों को मिलेगा. नाश्ता में कचौड़ी, सब्जी व जलेबी तथा चूड़ा-दही मिलेगा.
फूड प्लाजा के सुपरवाइजर इंद्रजीत यादव ने बताया कि मेले में कांवरियों के लिए जूस, फल, लस्सी,मिठाई, दही की व्यवस्था है. लगभग एक साथ 80 कांवरिया की खाने की व्यवस्था है. 24 घंटे फूड प्लाजा में कांवरियों को भोजन मिलेगा. रेल अधिकारी ने बताया कि कांवरियों को बेहतर व्यवस्था फूड प्लाजा में मिले इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है. स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी है.