भागलपुर : वार्ड 45 के कई मोहल्ले में 20 दिनों से सप्लाइ के पानी में क्लोरीन की अधिकता के कारण लोगों ने सप्लाइ का पानी पीना छोड़ दिया है. लोग अब डिब्बा बंद पानी पी रहे हैं. सिकंदरपुर पानी टंकी स्थित बोरिंग से होने वाले पानी में सप्लाइ के समय ही क्लोरीन की मात्रा दी […]
भागलपुर : वार्ड 45 के कई मोहल्ले में 20 दिनों से सप्लाइ के पानी में क्लोरीन की अधिकता के कारण लोगों ने सप्लाइ का पानी पीना छोड़ दिया है. लोग अब डिब्बा बंद पानी पी रहे हैं. सिकंदरपुर पानी टंकी स्थित बोरिंग से होने वाले पानी में सप्लाइ के समय ही क्लोरीन की मात्रा दी जा रही है, ताकि पानी साफ हो और कीड़ा-मकोड़ा न आये.
लेकिन, पानी में क्लोरीन की अधिक मात्रा होने से लोग उस पानी को नहीं पी पा रहे हैं. शनिवार को वार्ड 45 के पार्षद सदानंद चौरसिया सहित वार्ड के लोगों ने बताया कि पानी को मुंह में डालते ही अजीब सी महक आती है. इस कारण पानी पिया नहीं जा रहा है. इस जगह पर पैन इंडिया एजेंसी ने एक माह से क्लोरीन वाला बड़ा जार और मशीन लगा रखी है, जिससे पाइप के सहारे क्लोरीन उस पानी में जा रहा है और यहीं से पानी की सप्लाइ हो रही है.
सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर में पैन इंडिया ने पानी साफ करने के लिए लगायी है क्लोरीन वाली मशीन
20 दिनों से क्लोरीन की मात्रा अधिक रहने के कारण सप्लाइ पानी नहीं पी रहे लोग
इन मुहल्लों में है परेशानी : 25 हजार की आबादी वाले इस वार्ड में लगभग 15 हजार लोग पेयजल के लिए सप्लाइ के पानी पर निर्भर हैं. इस कारण 20 दिनों से ये लोग पानी संकट से जूझ रहे हैं. पार्षद को भी इस बात की सूचना दी गयी है. वार्ड के काजीचक पन्ना मिल, सिकंदरपुर, हसनगंज, सिकंदरपुर रोड सहित कई मोहल्ले में यह स्थिति बनी हुई है.
वार्ड 45 में अगर इस तरह की बात सामनेे आ रही है, तो इसकी जांच करायी जायेगी. सभी लोगों को पानी मिले, इसके लिये एजेंसी को निर्देश दिया जायेगा.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त
क्लोरीन की मात्रा पानी में सही और आवश्यकता के अनुसार दी जा रहा है. अगर क्लोरीन की मात्रा अधिक देने की बात आ रही है, तो उसे चेक कराया जायेगा.
तपन बेरा, आरपेटिंग मेंटेनेंस हेड, पैन इंडिया एजेंसी
पिछले 20 दिनों से वार्ड के 15 हजार लोगाें ने पानी पीना बंद कर दिया है. बाेरिंग के पानी में क्लोरीन की मात्रा अधिक दी जा रही है. एजेेंसी इसकी मात्रा को कम करे, ताकि इस पानी को लोग पी सकें.