भागलपुर : भागलपुर जिले में छह साल की अवधि पूरा करने वाले 20 एएसआइ का जिला ट्रांसफर किया गया है. कुल 22 एएसआइ के नाम पर चर्चा की गयी थी पर दो के नाम पर विचार नहीं किया गया. इनके अलावा बांका और नवगछिया में भी पदस्थापित एएसआइ का तबादला किया गया है.
Advertisement
भागलपुर के 20 एएसआइ का तबादला, श्रावणी मेला के बाद होंगे विरमित
भागलपुर : भागलपुर जिले में छह साल की अवधि पूरा करने वाले 20 एएसआइ का जिला ट्रांसफर किया गया है. कुल 22 एएसआइ के नाम पर चर्चा की गयी थी पर दो के नाम पर विचार नहीं किया गया. इनके अलावा बांका और नवगछिया में भी पदस्थापित एएसआइ का तबादला किया गया है. इन एएसआइ […]
इन एएसआइ का भागलपुर से बांका और नवगछिया तबादला किया गया
भागलपुर में पदस्थापित जिन एएसआइ का नवगछिया तबादला किया गया है उनमें मोकेश्वर प्रसाद, सतीश चंद्र सिंह, राजदेव प्रसाद रमण, मनोज कुमार सिंह और महेश प्रसाद शामिल हैं. भागलपुर से बांका ट्रांसफर किये जाने वाले एएसआइ में राजकुमार भारती, विजय कुमार, दिलीप कुमार, मो अकील खां, रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, मो इस्माइल, वजीर अहमद, विरेंद्र कुमार सिंह, ललन यादव, राजेंद्र प्रसाद-2, राम कुमार सिंह, फूलेंद्र कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार, मनोज कुमार-1 और रणधीर कुमार शामिल हैं. दशरथ प्रसाद यादव और मंटुन सिंह के नामों पर चर्चा नहीं की गयी.
इन एएसआइ का बांका से भागलपुर तबादला किया गया : अमरजीत कुमार, गजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सत्येंद्र सिंह -2, प्रमोद कुमार भट्ट, संजय कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, विशम्भर सिंह, संजीव कुमार यादव, जंगबहादुर राय, उमेश चंद्र सिंह, विजय सिंह यादव, खुर्शीद आलम, दिनेश प्रसाद यादव, लाला बाबु राय और गुनेश्वर पासवान शामिल हैं.
इनका भी हुआ तबादला : नवगछिया से भागलपुर ट्रांसफर किये गये एएसआइ में कृष्ण कुमार वर्मा, अनिल कुमार झा, रवि शंकर प्रसाद, मो अब्बास और विजय कुमार पांडेय शामिल हैं. इनके अलावा नवगछिया से बांका ट्रांसफर किये गये एएसआइ में कुमार राजीव रंजन और उमेश प्रसाद यादव शामिल हैं. जिन एएसआइ का बांका से नवगछिया तबादला किया गया उनमें राम प्रकाश आर्य, रामदेव प्रसाद यादव और मदन कुमार यादव शामिल हैं. बांका के एएसआइ अशोक कुमार सिंह की सेवा निकटता को देखते हुए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement