चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 148 यूनिट रक्तदान किया
Advertisement
डाॅक्टर्स डे पर बोले आइएमए के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय कुमार व अतिथि चिकित्सक
चिकित्सक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 148 यूनिट रक्तदान किया भागलपुर : डॉक्टर डे पर शनिवार को मायागंज अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आइएमए की ओर से 43 चिकित्सकों ने एवं तिलकामांझी स्थित एक होटल में बिहार बंगाली समिति में 105 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का शुभारंभ अस्पताल अधीक्षक डॉ […]
भागलपुर : डॉक्टर डे पर शनिवार को मायागंज अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में आइएमए की ओर से 43 चिकित्सकों ने एवं तिलकामांझी स्थित एक होटल में बिहार बंगाली समिति में 105 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का शुभारंभ अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने किया. शिविर में वरीय चिकित्सक डॉ सोमेन चटर्जी, डॉ अशोक राय, डॉ मणिभूषण, डॉ अर्चना झा, आइएमए सचिव डॉ सुमित एवं जूनियर डॉक्टरों ने रक्तदान किया.
इधर बिहार बंगाली समिति, भागलपुर शाखा एवं रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में तिलकामांझी स्थित एक होटल में रक्तदान शिविर लगाया गया. उद्घाटन डीआइजी विकास वैभव, एसएसपी मनोज कुमार, कांग्रेसी प्रवीण कुशवाहा व रोटरी क्लब के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर समिति के सचिव निरुपम कांति पाल, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ शंकर, राजीव बनर्जी उत्तम देवनाथ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement