Advertisement
नक्सली सिद्धू को बांका-गोड्डा सबजोनल एरिया की कमान
बेलहर: बांका-गोड्डा सबजोनल एरिया का कमांड हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा के हाथ में दिये जाने की धमक क्षेत्र में देखी जा रही है. बांका के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों नक्सली गतिविधि बढ़ी है. इससे जहां एक ओर स्थानीय पुलिस की नींद उड़ गयी है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में नक्सली दहशत का माहौल भी […]
बेलहर: बांका-गोड्डा सबजोनल एरिया का कमांड हार्डकोर नक्सली सिद्धू कोड़ा के हाथ में दिये जाने की धमक क्षेत्र में देखी जा रही है. बांका के सीमावर्ती इलाकों में इन दिनों नक्सली गतिविधि बढ़ी है. इससे जहां एक ओर स्थानीय पुलिस की नींद उड़ गयी है. वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में नक्सली दहशत का माहौल भी दिखने लगा है.
खुफिया विभाग का मानना है कि नक्सली एरिया कमांडर मंटू खैरा की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो जाने के बाद से इस पद को भरने के लिए नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो सदस्य इस क्षेत्र में किसी तेजतर्रार नक्सली को एरिया कमांडर बनाने की जुगत में हैं. नक्सली सिद्धू कोड़ा पहले से जमुई क्षेत्र का सबजोनल कमांडर रह चुका है. उसके कार्य करने के तौर-तरीके से प्रभावित होकर पोलित ब्यूरो ने बांका-गोड्डा जोन का कार्यभार संभालने की नयी जिम्मेदारी सौंपी है.
पुलिस ने चलाया एरिया डोमिनेशन
बांका-जमुई सीमा में इन दिनों बढ़ी नक्सल गतिविधि को देखते हुए एएसपी अभियान विमलेशचंद्र झा के नेतृत्व में सीआरपीएफ, एसटीएफ व एसएसबी जवानों ने संयुक्त छापेमारी व एरिया डोमिनेशन चलाया. बेलहर, झाझा व सुईया थाना के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित गांव, जंगलों एवं पहाड़ी इलाकों में पुलिस की ओर से सघन कार्रवाई की गयी. इस दौरान घुठिया, बेला, बगरो, चतराहन, फुलहरा, बोड़वा, करमटांड़, ताराकुरा गांव के सभी संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement