छात्र विकास कुमार पिछले दो साल से पेंडिंग रिजल्ट सुधार के लिए दर्जनों बार विवि का चक्कर लगा चुका है. विकास कुमार कोसी कॉलेज खगड़िया के सत्र 2012-13 के पार्ट टू अर्थशास्त्र ऑनर्स का छात्र है. विकास ने बताया कि वह पूर्व परीक्षा नियंत्रक से भी मिला था लेकिन उन्होंने दुर्व्यवहार किया. प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने बताया कि मामला काफी पुराना है.
पूर्व के विवि प्रशासन को पेंडिंग रिजल्ट को लेकर सुधार करने की जरूरत थी. लेकिन इस दिशा में ठोस पहल नहीं किये जाने से छात्रों को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि छात्र विकास कुमार की समस्या को एक सप्ताह के अंदर हल किया जायेगा. इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक को निर्देश दिया गया है.