भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पीजी छात्रावास खाली कराने में बैकफुट पर है. लेकिन दूसरी आेर विवि प्रशासन लालबाग स्थित शिक्षक आवास में वर्षों से अवैध रूप से डेरा जमाये सेवानिवृत्त शिक्षकों को हटाने की तैयारी में है. खाली नहीं करनेवाले सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन बंद करने पर विचार किया जा रहा है.
विवि द्वारा उन शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों का शिक्षक आवास पर अवैध रूप से कब्जा है. नये व जरूरतमंद शिक्षकों को आवास नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है. प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने कहा कि समय रहते सेवानिवृत्त शिक्षक आवास खाली नहीं करते हैं तो विवि प्रशासन पुलिस की मदद भी लेगा. विवि सूत्रों के अनुसार वर्ष 2013-15 में सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक विवि आवास में रह रहे हैं.
सूत्रों के अनुसार कई सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकेतर कर्मचारी का भी यही हाल है. उनलोगों को विवि से पत्र भेजा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार पीजी विभाग की एक शिक्षिका द्वारा आवास की मांग की जा रही है. विवि शिक्षिका को शिक्षक आवास नहीं मिल पा रहा है.