28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि आवास खाली नहीं करनेवाले रिटायर शिक्षकों की पेंशन होगी बंद

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पीजी छात्रावास खाली कराने में बैकफुट पर है. लेकिन दूसरी आेर विवि प्रशासन लालबाग स्थित शिक्षक आवास में वर्षों से अवैध रूप से डेरा जमाये सेवानिवृत्त शिक्षकों को हटाने की तैयारी में है. खाली नहीं करनेवाले सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन बंद करने पर विचार किया जा रहा है. विवि द्वारा […]

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पीजी छात्रावास खाली कराने में बैकफुट पर है. लेकिन दूसरी आेर विवि प्रशासन लालबाग स्थित शिक्षक आवास में वर्षों से अवैध रूप से डेरा जमाये सेवानिवृत्त शिक्षकों को हटाने की तैयारी में है. खाली नहीं करनेवाले सेवानिवृत्त शिक्षकों की पेंशन बंद करने पर विचार किया जा रहा है.

विवि द्वारा उन शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों का शिक्षक आवास पर अवैध रूप से कब्जा है. नये व जरूरतमंद शिक्षकों को आवास नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गयी है. प्रतिकुलपति प्रो रामयतन प्रसाद ने कहा कि समय रहते सेवानिवृत्त शिक्षक आवास खाली नहीं करते हैं तो विवि प्रशासन पुलिस की मदद भी लेगा. विवि सूत्रों के अनुसार वर्ष 2013-15 में सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षक विवि आवास में रह रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार कई सेवानिवृत्त हो चुके शिक्षकेतर कर्मचारी का भी यही हाल है. उनलोगों को विवि से पत्र भेजा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार पीजी विभाग की एक शिक्षिका द्वारा आवास की मांग की जा रही है. विवि शिक्षिका को शिक्षक आवास नहीं मिल पा रहा है.

विवि प्रशासन सेवानिवृत्त शिक्षकों की सूची बनाने में जुटा
एक दर्जन से अधिक सेवानिवृत्त शिक्षकों ने शिक्षक आवास पर वर्षों से जमा रखा है कब्जा
जरूरत पड़ी तो पुलिस की मदद से शिक्षक आवास खाली कराया जायेगा : प्रोवीसी
विवि के नियमानुसार रिटायरमेंट के दूसरे दिन ही शिक्षक आवास खाली कर देना चाहिए. विवि सेवानिवृत शिक्षकों की सूची तैयार कर रहा है. उन शिक्षकों को आवास खाली करने के लिए कहा जायेगा.
इसके बाद भी शिक्षक आवास खाली नहीं करते हैं तो उन शिक्षकों का पेंशन बंद किया जायेगा. साथ ही पुलिस की मदद से शिक्षक आवास खाली भी कराया जायेगा.
प्रो रामयतन प्रसाद, प्रोवीसी, टीएमबीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें