27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी भी मुख्य नहर में पानी बहने का इंतजार जारी

कहलगांव : करीब चार दशक से लंबित बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना में चल रहे युद्ध स्तर की तैयारी के बाद भी दावे के साथ अब भी नहीं कहा जा सकता है कि आगामी सात जुलाई को परियोजना के मुख्य केनाल से पानी बहेगा. अभी मेकेनिकल व सिविल के कई हिस्सों के काम को […]

कहलगांव : करीब चार दशक से लंबित बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर परियोजना में चल रहे युद्ध स्तर की तैयारी के बाद भी दावे के साथ अब भी नहीं कहा जा सकता है कि आगामी सात जुलाई को परियोजना के मुख्य केनाल से पानी बहेगा. अभी मेकेनिकल व सिविल के कई हिस्सों के काम को फाइनल टच नहीं दिया जा सका है. पिछले तीन माह से जल संसाधन विभाग के कई वरीय पदाधिकारी स्थल पर कैंप कर कार्यों की प्रगति का जायजा ले रहे हैं. वैसे काफी कम समय में इस अधूरी परियोजना को बतौर चुनौती प्रारंभ करने के लिए दिन-रात कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है.

सिविल के कई काम अधूरे : पिछले चार माह से निर्माणाधीन कॉपर डैम निर्माण व उसकी सुरक्षा के लिए जियो बैग को बिछा कर तटीय किनारों को बाँधने का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. खतरनाक धंसान वाली मिट्टी पर बने कॉपर डैम की सुरक्षा में खड़ी की गयी क्षतिग्रस्त रिंग वॉल का पुनर्निर्माण अब तक नहीं किया जा सका है. कॉपर डैम को अभी ताज़ा-ताज़ा पहली बारिश व बाढ़ के कहर को झेलना पड़ेगा.कॉपर डैम में धंसान मिट्टी के भर जाने से पंप हॉउस वन में लगे दर्जन भर मोटर पंप के जाम होने के खतरे को टाला नहीं जा सकता है. रिंग वॉल का पुननिर्माण लाजिमी है.
वैसे कार्यस्थल पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ज्ञान प्रकाश ने दावा किया है कि इस क्षतिग्रस्त रिंग वॉल के कारण कॉपर डेम के कार्यों पर ख़तरा नहीं आयेगा.12 डिलिवरी पाइप के जरिये छोड़े जानेवाले पानी स्थल से पंप हॉउस वन से पंप हाऊस टू के बीच 05 आरडी फीडर चैनल में भरे गाद को निकालने का काम अभी भी अधूरा है. मुख्य केनाल से गाद निकालने का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है.
कॉपर डैम में जियो बैग बिछाना बाकी
कॉपर डैम स्थित फटे रिंग वॉल की मरम्मत नहीं
दो पंप के बीच के फीडर चैनल की सफाई अधूरी
मेकेनिकल के भी कई काम बाकी
मेकेनिकल के पंप हाउस वन में कई कार्य अब भी अधूरे हैं. एसटी पैनल, सॉफ्ट स्टाटर, कैपसीटर बैंक, स्काडा रूम में वायरिंग का काम अब भी अधूरा है.
पिछले चार दिन से ट्रायल जारी
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि परियोजना को चालू करने को लेकर पिछले चार दिनों से कॉपर डेम से प्राप्त पानी के बिना 12 में से 10 मोटर पंप को चालू कर ट्रायल लिया जा रहा है. फिलहाल कपलिंग का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें