27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों की जेब काट रहे पाॅकेटमार

भागलपुर: अगर आप जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में इलाज कराने के लिए आ रहे हैं तो सतर्क रहें. हॉस्पिटल के ओपीडी बिल्डिंग के रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए लगनेवाली लाइन तक में मरीजों संग पाकेटमार खड़े हो रहे हैं. मौका मिलते ही ये मरीजों की जेब काटते हैं. मरीजों को जेब कटने […]

भागलपुर: अगर आप जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में इलाज कराने के लिए आ रहे हैं तो सतर्क रहें. हॉस्पिटल के ओपीडी बिल्डिंग के रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर डॉक्टर को दिखाने के लिए लगनेवाली लाइन तक में मरीजों संग पाकेटमार खड़े हो रहे हैं. मौका मिलते ही ये मरीजों की जेब काटते हैं. मरीजों को जेब कटने का पता चलने तक बहुत देर हो चुकी है. बीते एक माह के अंदर पाकेटमारी की करीब डेढ़ दर्जन वारदातें हो चुकी है.
परची काउंटर पर ज्यादा पाकेटमारी : अस्पताल में सबसे अधिक पाकेटमारी ओपीडी बिल्डिंग के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगने वाली लाइन में होती है. चूंकि पाकेटमार गिरोह में कुछ महिलाएं शामिल हैं इसलिए बीते माह में तीन से चार महिलाएं भी अपने रुपये गंवा चुकी हैं. इसके अलावा मेडिसिन, हड्डी रोग, स्त्री राेग, शिशु रोग की लाइन के साथ-साथ बाहर दवा लेने की कतार में ज्यादा वारदात होती है. मरीज या उसके तीमारदार को अपनी जेब कटने का एहसास तब होता है, जब वह बाहर स्थित दवा की दुकान या फिर टेंपो में बैठने के दौरान जब वह अपनी जेब पाकेटमार ने उड़ाये रुपये, गार्डों ने दबोचा मंगलवार को दो दिन बाद मायागंज हॉस्पिटल की ओपीडी खुली थी. लिहाजा ओपीडी बिल्डिंग स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन थी. लाइन में हसनगंज निवासी राम विलास यादव खड़ा था. इसी दौरान उसकी जेब कट गयी. राम विलास को एहसास हुआ तो उसने शोर मचाया. पीछे खड़ी एक महिला ने एक युवक को जेब काटते देख लिया था. लोगों ने पाकेटमारी करनेवाले युवक को धर दबोचा. पकड़े गये पाकेटमार ने अपना नाम-पता मो तरबेज निवासी कुप्पाघाट, मायागंज बताया. इसके बाद मो तबरेज को बरारी पुलिस के हवाले कर दिया गया.
आेपीडी में पाॅकेटमार को गार्डों ने दबोचा
मंगलवार को दो दिन बाद मायागंज हॉस्पिटल की ओपीडी खुली थी. लिहाजा ओपीडी बिल्डिंग स्थित रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन थी. लाइन में हसनगंज निवासी राम विलास यादव खड़ा था. इसी दौरान उसकी जेब कट गयी. राम विलास को एहसास हुआ तो उसने शोर मचाया. पीछे खड़ी एक महिला ने एक युवक को जेब काटते देख लिया था. लोगों ने शोर मचाया और पाकेटमारी करनेवाले युवक को धर दबोचा. मौके पर पहुंचे सिक्युरिटी गार्ड आरोपित युवक को ओपीडी के हेल्थ मैनेजर अनिल शर्मा के पास ले गये. वहां पर पकड़े गये पाकेटमार ने अपना नाम-पता मो तरबेज निवासी कुप्पाघाट, मायागंज बताया. इसके बाद मो तबरेज को गार्डों ने हॉस्पिटल के गेट पर माैजूद बरारी पुलिस के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें