28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर का बड़ा शराब माफिया अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र का रहनेवाला शहर का बड़ा शराब माफिया अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है. शहर के कई इलाकों में विदेशी शराब की सप्लाई करने वाले उस शराब माफिया को लोग चौधरी के नाम से जानते हैं. वह न सिर्फ अपने घर में बल्कि आस-पास के अन्य घरों और पास […]

भागलपुर : इशाकचक थाना क्षेत्र का रहनेवाला शहर का बड़ा शराब माफिया अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है. शहर के कई इलाकों में विदेशी शराब की सप्लाई करने वाले उस शराब माफिया को लोग चौधरी के नाम से जानते हैं. वह न सिर्फ अपने घर में बल्कि आस-पास के अन्य घरों और पास के अस्पताल में भी शराब रखता है और वहीं से सप्लाई करता है. शराबबंदी के बाद से इस शराब माफिया की चर्चा हो रही. स्थानीय लोग पुलिस से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं पर वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से ही वह शराब का अवैध कारोबार चलाने में सफल हो रहा है.

उसके घर पर पुलिस ने छापेमारी तो की पर कहा यह जा रहा है कि छापेमारी में जाने से पहले ही पुलिस वाले उसे सतर्क होने की सूचना तक दे देते हैं. यही वजह है कि उसके यहां शराब बरामद नहीं किया जा सका है.
स्कॉर्पियो से मंगवा रहा शराब, एस्कॉर्ट कर गाड़ी से पहुंचाता है . सूचना है कि इस बड़े शराब माफिया की शराब स्कॉर्पियो से लायी जाती है. एक स्कॉर्पियो बिना नंबर वाली होने की भी चर्चा है. वह बंगाल और झारखंड से शराब की खेप मंगवाता है. उसकी शराब से भरी स्कॉर्पियो जब रात में शहर आती है तो उस गाड़ी को शराब माफिया के चार लोग दो मोटरसाइकिल से गाड़ी के आगे-पीछे एस्कॉर्ट करते हुए गाड़ी को सही और सुरक्षित जगह पर पहुंचाते हैं. शहर के इशाकचक के अलावा आदमपुर, कोतवाली, तिलकामांझी और बरारी इलाके के लोगों को यहां से शराब की सप्लाई किये जाने की सूचना है. इतनी सारी बातें सामने आने के बाद भी उसका अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर रहना सवाल उठाता है.
इधर पुलिस लोगों को जागरूक कर रही : मद्य निषेध दिवस को लेकर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. इसी सिलसिले में सोमवार को नुक्कड़ नाटक की शुरुआत हुई. यह भी महज संयोग ही है कि इसकी शुरुआत इशाकचक थाना क्षेत्र के ही पासी टोला से हुई. विभिन्न थाना क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक की यह टीम लोगों को जागरूक करेगी. नुक्कड़ नाटक देखनेवाले कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा जागरूक करना अच्छी बात पर बड़े शराब माफिया को पुलिस पकड़ ले और शहर में शराब की पहुंच बंद हो जाये तो इसकी जरूरत ही नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें