भागलपुर: कजरैली स्थित केलापुर उर्दू प्राथमिक विद्यालय का ताला मंगलवार को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद खुल गया. इसके लिए पुलिस को तीन घंटे तक ग्रामीणों के साथ वार्ता करना पड़ा. आखिरकार स्कूल प्राचार्या व ग्रामीणों के बीच समझौता हो गया.
इसके बाद स्कूल में पठन -पाठन प्रक्रिया सुचारु रूप से चालू हो गया. बच्चों के बीच मध्याह्न् भोजन बांटे गये. ग्रामीणों ने स्कूल के गेट में 45 ताला जड़ दिया था. स्कूल खुलवाने के लिए सिटी डीएसपी वीणा कुमारी, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर जमील असगर, नाथनगर इंस्पेक्टर महफूज आलम व कजरैली थाना की पुलिस दल बल के साथ केलापुर उर्दू मध्य विद्यालय पहुंची. स्कूल खुलवाने को लेकर ग्रामीणों के साथ तीन घंटे तक वार्ता चली. दोनों पक्षों से कहा गया कि जो भी मामला दर्ज कराया गया है, उसकी जांच होगी. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
स्कूल की प्राचार्या शबनम आरा द्वारा कजरैली वार्ड सदस्य मो मौहिद पर प्राथमिकी कराने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये थे. रविवार को ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा किया और 45 ताला स्कूल में जड़ दिया. हालांकि ग्रामीणों ने भी प्राचार्या के खिलाफ मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसे लेकर पिछले 10-12 दिनों से केलापुर उर्दू मध्य विद्यालय में विस्फोटक स्थिति बनी हुई थी.