सोमवार की सुबह से ही धूप-छांव के बीच उमस-गरमी का दौर चालू था. अपराह्न एक बजे दक्षिण से काले-काले बादल आये. लगा कि शानदार बारिश होगी. लेकिन 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही पूर्वी हवाओं ने काले-काले बादलों को उड़ा दिया. इसके बाद एक बार फिर गरमी-उमस का दाैर शुरू हो गया.
सोमवार को अधिकतम तापमान 33.0 एवं न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि रविवार की तुलना में क्रमश: तीन व दो डिग्री सेल्सियस कम रहा. इसके बावजूद दिन में बादल छाये रहने के कारण उमस रहा. बीएयू के मौसम वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया अभी निम्न दाब का प्रेशर नहीं बन पा रहा है. 29 जून के बाद प्रेशर बनेगा जिससे 30 जून से लेकर दो जुलाई तक अच्छी बारिश हो सकती है.