भागलपुर : उपभोक्ताओं को रसोई में राहत मिलने लगी है. दाल और कई खाद्यान्न सस्ते हो गये हैं. किराना कारोबारियों की मानें तो जीएसटी से पहले जमाखाेरों ने अपने माल को निकालना शुरू कर दिया. इससे खाद्यान्न के भाव में गिरावट शुरू हो चुकी है.आर्थिक विशेषज्ञ बताते हैं कि जीएसटी आने पर सब कुछ का हिसाब सरकार को देना होगा.
बड़े कारोबारियों को एक-एक चीज का हिसाब देना होगा. इससे कारोबारियों ने अपने माल को बाहर निकालना शुरू कर दिया. इसका ही प्रभाव है कि कई चीजें सस्ती हो गयी हैं. किराना कारोबारी विक्रम कानोडिया ने बताया कि जीएसटी के कारण ब्रांडेड खाद्यान्न के साथ-साथ सामान्य खाद्यान्न के कारोबारी भी अपने स्टॉक को बाहर निकालने लगे हैं. दाल के भाव में गिरावट का कारण विदेश से अधिक मात्रा में आयात होना और देश में दलहन की फसल अच्छी होना है. श्री कानोडिया ने बताया कि अभी ब्रांडेड आटा आदि के भाव प्रति पैकेट 25 रुपये तक गिर गये हैं.