बीएड में नामांकन. विवि वेबसाइट पर छात्रों की अंतिम मेरिट लिस्ट नहीं डाली गयी
Advertisement
काउंसेलिंग को लेकर छात्र कंफ्यूज
बीएड में नामांकन. विवि वेबसाइट पर छात्रों की अंतिम मेरिट लिस्ट नहीं डाली गयी भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीएड नामांकन के लिए होनेवाली काउंसेलिंग को लेकर छात्र कंफ्यूज हैं. अंतिम मेरिट लिस्ट भी विवि तैयार नहीं कर पाया है. वेबसाइट पर अपलोड सूची में 22 नंबर से लेकर 80 नंबर से अधिक अंक […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय द्वारा बीएड नामांकन के लिए होनेवाली काउंसेलिंग को लेकर छात्र कंफ्यूज हैं. अंतिम मेरिट लिस्ट भी विवि तैयार नहीं कर पाया है. वेबसाइट पर अपलोड सूची में 22 नंबर से लेकर 80 नंबर से अधिक अंक वाले छात्र भी हैं. शनिवार को पूर्णिया, लखीसराय, जमालपुर, मुंगेर, कटिहार सहित भागलपुर के अलग-अलग हिस्सों से छात्र-छात्राएं काउंसेलिंग की प्रक्रिया को जानने के लिए पहुंचे थे.
लेकिन सीसीडीसी के कार्यालय में नहीं रहने के कारण छात्रों को लौटना पड़ गया. प्रोक्टर भी बीमार होने के कारण कार्यालय नहीं आये थे. राजेश कुमार, खुशबू कुमारी, अभिमन्यु कुमार, नूतन कुमारी, प्रीति भारती सहित अन्य छात्रों ने विवि पर काउंसेलिंग के नाम पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है.
छात्रों ने कहा कि काउंसेलिंग को लेकर विवि स्पष्ट रूप से सही जानकारी छात्रों को नहीं दे रहा है. तीन जुलाई से काउंसेलिंग होना है. एक से 250 छात्रों की काउंसेलिंग होगी. लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि किस रोल नंबर वाले छात्रों की काउंसेलिंग होगी. विवि से जानकारी मिल रही है कि आरक्षण कोटि में आने वाले छात्र यदि सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं, उन छात्रों को सामान्य कोटि में रखा जायेगा. लेकिन आरक्षण कोटि वाले छात्रों की काउंसेलिंग आठ जुलाई को है. वे छात्र तो उस दिन ही आयेंगे. यदि पहले दिन नहीं आये, तो वे छात्र नामांकन से वंचित हो सकते हैं. इसकी जिम्मेवारी कौन लगेगा.
छात्रों ने विवि से मांग की है कि काउंसेलिंग को लेकर विवि अपना रुख स्पष्ट करे.
सामान्य कोटि के लिए 689 सीट : बीएड के 1500 सीट में आरक्षण का पालन करते हुए 689 सीट सामान्य कोटि में रखा गया है. तीन, चार व पांच जुलाई तक 689 सीट भर जाते हैं तो ऐसी स्थिति में छह जुलाई को काउंसेलिंग नहीं होगी. सूत्रों के अनुसार उच्च अंक से लेकर 63 अंक तक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सामान्य कोटि में रखे जाने की संभावना है.
सीसीडीसी तीन जुलाई तक छुट्टी पर
सीसीडीसी तीन जुलाई तक छुट्टी पर है. काउंसेलिंग को लेकर बीएड के छात्र विवि के दूसरे अधिकारी के कार्यालय का चक्कर लगा रहे है.
राजभवन से जारी रेगुलेशन के आधार पर ही काउंसेलिंग की जायेगी. सबसे ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को ही मेरिट लिस्ट में लिया जायेगा. विवि प्रशासन तमाम चीजों को लेकर पारदर्शिता रखेगा. अगर किसी प्रकार गड़बड़ी की सूचना मिलती है तो छात्र विवि को बताये. समस्या का निदान किया जायेगा.
प्रो योगेंद्र, प्रोक्टर टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement