गोपालपुर : मदरौनी में शिव मंदिर के पास धंस रहे बोल्डर पिचिंग कार्य को रिस्टोर करने के लिए अभियंताओं, ठेकेदारों और मजदूरों की फौज लगा दी गयी है. बालू भरी सीमेंट की बोरियां, जीओ बैग, व बंबू रोल से कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि इस वर्ष सहौड़ा – मदरौनी […]
गोपालपुर : मदरौनी में शिव मंदिर के पास धंस रहे बोल्डर पिचिंग कार्य को रिस्टोर करने के लिए अभियंताओं, ठेकेदारों और मजदूरों की फौज लगा दी गयी है. बालू भरी सीमेंट की बोरियां, जीओ बैग, व बंबू रोल से कटाव रोकने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि इस वर्ष सहौड़ा – मदरौनी में लगभग पांच करोड़ रुपये से वंशीधर कंसट्रक्शन कंपनी द्वारा कटाव निरोधी कार्य कराया गया था.
बाद में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के निर्देश पर मदरौनी के शिव मंदिर तक बोल्डर पिचिंग का कार्य कराया गया. इधर तीन-चार दिनों से शिव मंदिर के पीछे बोल्डर पिचिंग में धंसान हो रहा है, जिससे जल संसाधन विभाग के अभियंताओं की नींद उड़ गयी है. शुक्रवार को कटाव लगने के कारण स्थिति गंभीर हो गयी. हालांकि शनिवार को कटाव नहीं होने से अभियंताओं ने राहत की सांस ली. कोसी नदी का
24 घंटे में कोसी का जलस्तार 25 सेमी बढ़ा :
जलस्तर पिछले 24 घंटे में 25 सेमी बढ़कर शनिवार को 26.25 मीटर हो गया. न्यूतम जलस्तर 25.09 मीटर है.
बीडीओ-सीओ ने कटाव का जायजा लिया : रंगरा चौक प्रखंड के बीडीओ व सीओ ने भी कटाव स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. मुख्य अभियंता ई गुंजालाल राम, अधीक्षण अभियंता ई राजू सिंहा व कार्यपाल क अभियंता ई वीरेंद्र प्रसाद लगातार कैंप कर कार्य करा रहे हैं. इधर ग्रामीण कोसी नदी के रुख को देखकर अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं.
कहते हैं मुख्य अभियंता
कटाव स्थल पर मौजूद मुख्य अभियंता ई गुंजालाल राम ने बताया कि लगभग 15 मीटर में कटाव हुआ था, जिसे रिस्टोर कराया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.