कहलगांव : अनुमंडल अस्पताल की ग्रेड ए एएनएम रूमा कुमारी पर प्रपत्र क गठन किये जाने के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को दिन के 11:30 बजे भागलपुर से अपर क्षेत्रीय निदेशक,स्वास्थ्य (आरडीडी) डाॅ ओमप्रकाश प्रसाद व क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक (आरपीएम) अरुण प्रकाश अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मामले में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीसी सिन्हा से बात की.
Advertisement
एएनएम पर कार्रवाई की आरडीडी ने की जांच
कहलगांव : अनुमंडल अस्पताल की ग्रेड ए एएनएम रूमा कुमारी पर प्रपत्र क गठन किये जाने के मामले की जांच के लिए शुक्रवार को दिन के 11:30 बजे भागलपुर से अपर क्षेत्रीय निदेशक,स्वास्थ्य (आरडीडी) डाॅ ओमप्रकाश प्रसाद व क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक (आरपीएम) अरुण प्रकाश अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मामले में अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पीसी […]
आरडीडी ने बताया कि कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने निदेशक प्रमुख (नर्सिग) को पत्र भेज कर एएनएम रूमा कुमारी के विरूद्ध प्रपत्र क गठित करने की कार्रवाई की जांच कराने की मांग की थी. निदेशक प्रमुख के निर्देश पर मामले की जांच की जा रही है.
क्या है आरोप : रूमा कुमारी पर आरोप है कि 11 नवंबर 2016 को वह बिना सूचना दिये अनुमंडल अस्पताल में अपनी ड्यूटी से गायब थीं, जिसके कारण आपातकालीन सेवा बाधित हो गयी थी. इस मामले में सिविल सर्जन के आदेश पर रूमा कुमारी को नाथनगर रेफरल अस्पताल मे प्रतिनियुक्त किया गया था. पुन: उन्हें अनुमंडल अस्पताल वापस लाया गया. इसके बाद फरवरी में डाॅक्टर प्रकरण में रूमा कुमारी का तबादला अनुमंडल अस्पताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पुराना बाजार) कर दिया गया था.
आरडीडी ने बताया कि जांच मे यह बात सामने आयी है है कि रूमा कुमारी पिछले साल चार नवंबर से आठ नवंबर तक स्वीकृत छुट्टी पर थीं. लेकिन, 11 नवंबर को वह अनुपस्थित थीं, जिसके कारण उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का आदेश सिविल सर्जन ने दिया था.
क्या है मामला : अनुमंडल अस्पताल में पिछले साल 11 नवंबर को कार्यरत एएनएम मीनू कुमारी, एएनएम रूमा कुमारी व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी दयानंद चौबे बिना सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये थे. इस कारण इमरजेंसी सेवा बाधित हो गयी थी. कहलगांव के एसडीओ अरुणाभ चंद्र वर्मा ने 14 नवंबर को डीएम को पत्र प्रेषित कर इस मामले की जानकारी दी थी.
डीएम द्वारा 15 नंबर को जारी पत्र के आलोक मे सिविल सर्जन ने उपाधीक्षक डाॅ पीसी सिन्हा को उक्त तीनों कर्मियो के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया था. अब सवाल यह उठ रहा है कि किस कारण से सिर्फ एएनएम रूमा कुमारी के खिलाफ ही प्रपत्र क गठन की अनुशंसा की गयी.
दूसरी ओर एएनएम ने भी अस्पताल के दो डॉक्टरों पर छेड़खानी की शिकायत वरीय पदाधिकारियों से की थी.
कहते हैं विधायक : विधायक सदानंद सिह ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल की एएनएम रूमा कुमारी के खिलाफ प्रपत्र क गठन के मामले की जांच के लिए मैंने निदेशक प्रमुख (नर्सिग) को पत्र लिखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement