28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे के बाद बाइक में लगी आग जिंदा जला सवार, दूसरे की भी मौत

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक के पास गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे एक बाइक और पिकअप वैन में आमने-सामने की टक्कर की हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त बाइक में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते इसका सवार धू-धू कर जल गया. यह सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि कोई उसके बचाव […]

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर चौक के पास गुरुवार की शाम करीब 5:30 बजे एक बाइक और पिकअप वैन में आमने-सामने की टक्कर की हो गयी. दुर्घटनाग्रस्त बाइक में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते इसका सवार धू-धू कर जल गया. यह सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि कोई उसके बचाव में कुछ नहीं कर सका. उसके साथ

पीछे बैठा युवक मैजिक से टक्कर के बाद दूर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी भी मौत हो गयी. पिकअप वैन भी सड़क किनारे पलट गयी. हादसे के बाद जाम की स्थिति बन रही थी.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रंगरा थाना पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करते हुए लग रहे जाम को धीरे-धीरे हटाया. देर शाम तक सड़क पर आवागमन पूर्वत हो गया था. मृतक की पहचान खगड़िया जिला के मथुरापुर गांव के चंदन कुमार और उसी गांव के गोविंद कुमार के रूप में हुई है. पुलिस जले हुए शव को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है. थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने दुर्घटना का कारण जानने के लिए स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
शराब के कारण मोटरसाइकिल में लगी आग
मोटरसाइकिल पूर्णिया की ओर से तेज गति से आ रही थी. इस पर सवार दोनों युवकों के पास कई बाेतल विदेशी शराब थी. माना जा रहा है कि दुर्घटना के बाद मोटरसाइकिल में शराब के कारण ही आग लगी और इतनी तेजी से फैली कि सवार को बचने का कोई मौका नहीं मिला. अस्पताल में मरने से पहले घायल युवक ने अपना नाम गोविंद कुमार पिता कपिलदेव पासवान, घर खगड़िया जिला के मथुरापुर बताया. उसने बताया कि वह अपने ननिहाल बिहपुर के हरियो जा रहा था. जल कर मरे युवक की पहचान चंदन कुमार के रूप में की गयी है. अभी यह पता नहीं चला है कि दोनों शराब की बोतल लेकर कहां से आ रहे थे.
थानाध्यक्ष अजय कुमार आजाद ने बताया कि रंगरा थाना से पुलिस की जीप निकल रही थी. उसी वक्त मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक अनियंत्रित रफ्तार से निकल रहे थे. ऐसा लगा कि मोटरसाइकिल पुलिस जीप में धक्का मार देगी. किसी तरह बचाते हुए तेज रफ्तार से आगे निकल गयी, लेकिन यहां आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. शराब की बोतल फटने से मोटरसाइकिल में आग लग गयी, जिसकी चपेट में आने से सवार जल कर मर गया. आग इतनी भयंकर थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह राख हो गयी. मृत युवक के परिजनों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है. अस्पताल में घायल युवक के मुंह से शराब की गंध आ रही थी. मौके पर शराब की कुछ टूटी हुई बोतलें भी बरामद की गयी हैं. छानबीन की जा रही है.
शराब की बोतलें लेकर जा रहे थे दोनों

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें