मुख्य अभियंता ने किया इस्माइलपुर-बिंद टोली में कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण
Advertisement
हरहाल में 26 तक हो जायेगा काम पूरा : मुख्य अभियंता
मुख्य अभियंता ने किया इस्माइलपुर-बिंद टोली में कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण गोपालपुर : जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई गुंजालाल राम, मुख्यालय से प्रतिनियुक्त अधीक्षण अभियंता ई सफदर आलम व कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र प्रसाद ने गुरुवार की दोपहर इस्माइलपुर – बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया. […]
गोपालपुर : जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई गुंजालाल राम, मुख्यालय से प्रतिनियुक्त अधीक्षण अभियंता ई सफदर आलम व कार्यपालक अभियंता ई वीरेंद्र प्रसाद ने गुरुवार की दोपहर इस्माइलपुर – बिंद टोली के बीच चल रहे कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया. मुख्य अभियंता ने कहा कि हर हाल में 26 जून तक कटाव निरोधी कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने स्पर संख्या पांच, पांच एन, सात व आठ पर चल रहे बोल्डर पिचिंग कार्य का निरीक्षण करने के बाद बताया कि नब्बे प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. शेष कार्य तीन-चार दिनों में पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया है.
स्पर पांच की डाउनस्ट्रीम में बोल्डर पिचिंग के धंसे भाग का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बताया कि यह अच्छा संकेत है. बोल्डर पिचिंग लांच कर अपनी जगह पर बैठ गयी है. इसे रीस्टोर करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि गंगा नदी का जलस्तर प्रतिदिन बढ़ रहा है. गंगा का न्यूतम जलस्तर 24 मीटर है. गुरुवार को जलस्तर 24.70 था.
सहौड़ा-मदरौनी में भी बोल्डर पिचिंग लांचिंग स्टेज में : सहौड़ा-मदरौनी में शिव मंदिर के पास कोसी नदी में धंसी कोसी नदी में धंसे बोल्डर पिचिंग कार्य को भी मुख्य अभियंता ने लाँचिंग स्टेज बताते हुए कहा कि यह स्वाभाविक स्थिति है. कटाव या धंसान जैसी कोई बात नहीं है. फिर भी जीओ बैग से रीस्टोर करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement