कहलगांव : एक तरफ रेलवे कहलगांव नगर स्थित रेलवे उल्टा पुल (आरओबी -127) को तोड़ने की कवायद में लगा है. दूसरी ओर कहलगांव के लोग इसे तोड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने पर जोर दे रहे हैं. पुल तोड़े जाने को लेकर कहलगांव के लोगों की आम सहमति लेने के लिए प्रखंड परिसर के ट्राइसेम भवन में बीडीओ रज्जनलाल निगम व प्रमुख नूतन देवी की अगुआई में गुरुवार को एक बैठक की गयी, जिसमें लोगों ने समस्याएं रखीं.
Advertisement
वैकल्पिक व्यवस्था के बाद ही तोड़ा जाये उलटा पुल
कहलगांव : एक तरफ रेलवे कहलगांव नगर स्थित रेलवे उल्टा पुल (आरओबी -127) को तोड़ने की कवायद में लगा है. दूसरी ओर कहलगांव के लोग इसे तोड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने पर जोर दे रहे हैं. पुल तोड़े जाने को लेकर कहलगांव के लोगों की आम सहमति लेने के लिए प्रखंड परिसर के ट्राइसेम […]
पुल टूटने से होगी परेशानी : कहलगांव शहर को पेयजलापूर्ति के लिए बनायी गये टंकी रेल लाइन की दूसरी ओर है. गंगा और कुलकुलिया पंप हाउस से पानी इस टंकी में जाने और टंकी से आमजनों के घरों तक पानी पहुंचाने वाले दोनों पाइप इसी पुल के ऊपर से गये हैं. पुल के टूटते ही पेयजल के ये दोनों पाइप भी टूट जायेंगे. लिहाजा शहर में पेयजलापूर्ति बंद हो जायेगी. टेलीफोन के तार भी इसी पुल के ऊपर से गुजरे हैं. इस कारण लैंडलाइन सेवा भी बंद हो जायेगी. सबसे बड़ी समस्या आवागमन की है.
अधिकारी ने विकल्प के लिए बस स्टैंड के बगल से रेलवे अंडर ब्रिज होते हुए बंदरा बगीचा नहर के साथ बनी सड़क तथा अनादिपुर से जानमोहम्मदपुर को जोड़ने वाले नवनिर्मित पुल से परिचालन की बात कही. इसपर उपस्थित नागरिकों ने पुल तोड़ने से पूर्व उसी जगह एक लोहे का वैकल्पिक पुल बनाकर उससे परिचालन शुरू कराने की मांग की.
बैठक में थे मौजूद : बैठक में प्रमुख नूतन देवी, सच्चिदानंद सिंह, दिवाकर सिन्हा, अशोक खेमका, कमल टेकरीवाल, अजय मंडल, संतोष सहनी, प्रवीण राणा, मनोज चौधरी, दिलीप गुप्ता, पवन भारती, संतोष गुप्ता, मो. नबाव, अखिलेश वर्मा, रमेश सहनी, आदि जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement