कहलगांव : पिछले चार दशक से लंबित बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के चालू होने की तिथि 30 जून से बढ़ाकर सात जुलाई कर दी गयी है. लेकिन, काम की स्थिति को देखते हुए इस तिथि को भी उद्घाटन हो पायेगा, यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता. कापर डैम अधूरा है, जीओ बैग का कार्य शेष है, मुख्य कैनाल में जमीन विवाद है, कापर डैम से चैनल तक वाटर मोटर द्वारा पानी पहुंचने की प्रक्रिया बाधित है.
Advertisement
30 को नहीं चालू हो पायेगी बटेश्वर गंगा पंप नहर
कहलगांव : पिछले चार दशक से लंबित बटेश्वर स्थान गंगा पंप नहर सिंचाई परियोजना के चालू होने की तिथि 30 जून से बढ़ाकर सात जुलाई कर दी गयी है. लेकिन, काम की स्थिति को देखते हुए इस तिथि को भी उद्घाटन हो पायेगा, यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता. कापर डैम अधूरा है, […]
विधायक सदानंद सिंह ने की समीक्षा : कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह ने गुरुवार को परियोजना को लेकर समीक्षा की. श्री सिंह ने बताया कि शुरुआती दौर में मुख्य कैनाल मे ही पानी छोड़ा जायेगा. इसके बाद ब्रांच लाइन व डिस्ट्रीब्यूटर लाइन मे पानी दिया जायेगा. ब्रांच कैनाल के लिए टेंडर निकाला जायेगा.
इधर अभियंता कर रहे थे दावे, उधर ग्रामीणों ने रोका काम गंगा नहर परियोजना के कार्यपालक अभियंता योगेंद्र मालाकार ने विधायक को बताया कि सिविल कार्य 27 जून तक पूरा कर लिया जायेगा. लेकिन, जब यह दावा किया जा रहा था, तभी फोन से शहर से सटे नारायणपुर गांव में नहर का कार्य ग्रामीणों द्वारा रोके जाने की सूचना मिली. मौके पर उपस्थित डीसीएलआर रवि रंजन गुप्ता व सीओ राधामोहन सिंह को उत्पन्न व्यवधान को खत्म करने काे कहा गया.
यांत्रिक विभाग के जेइ शौकत अंसारी ने विधायक को बताया की पंप -01 मे 12 मोटर में से 09 मोटर लगे हैं. जिनमें 450 एचपी के तीन व 630 एचपी के 06 मोटर हैं. शेष 03 मोटर में से एक को 23 जून को और 02 मोटर 15 जुलाई तक लगाया जायेगा. इंजीनियर ने बताया कि इलेक्ट्रिक का कार्य पूरा हो गया है. सिविल कार्य मे विधायक ने इंजीनियर को मुख्य केनाल से गाद साफ करने और पंप हाउस -01 व 02 की जमीन पर बसे लोगों को हटाने काे कहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement