25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया ने एचएम पर लगाया अभद्र व्यवहार का आरोप, ग्रामीणों में रोष

ग्रामीणों ने एसडीओ व एसपी से की बीइओ व एचएम की शिकायत एसडीओ ने कहा, मैं खुद करूंगा मामले की जांच मामला कोसी पार कदवा गांव के ठाकुर जी कचहरी टोला मध्य विद्यालय का नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा गांव स्थित मध्य विद्यालय, ठाकुर जी कचहरी टोला में कार्यरत रसोइया ने प्रधानाध्यापक […]

ग्रामीणों ने एसडीओ व एसपी से की बीइओ व एचएम की शिकायत

एसडीओ ने कहा, मैं खुद करूंगा मामले की जांच
मामला कोसी पार कदवा गांव के ठाकुर जी कचहरी टोला मध्य विद्यालय का
नवगछिया : नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा गांव स्थित मध्य विद्यालय, ठाकुर जी कचहरी टोला में कार्यरत रसोइया ने प्रधानाध्यापक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. इससे मामले को लेकर गांव के लोग गोलबंद होकर मंगलवार को रसोइया के साथ नवगछिया पहुंचे और वहां विभिन्न पदाधिकारियों से प्रधानाध्यापक और बीइओ की शिकायत की. रसोइया का आरोप है कि पांच मई को प्रधानाध्यापक घनश्याम कुमार ने उसे प्रलोभन देकर गलत व्यवहार करना चाहा. इसका उसने विरोध किया और ग्रामीणों से शिकायत की. सात मई को सरपंच के नेतृत्व में गांव में पंचायती हुई.
पंचों ने सात निर्णय लिये गये, जिसमें प्रधानाध्यापक से माफी मांगने और उनका स्थानांतरण कराना भी था. लेकिन, प्रधानाध्यापक ने पंचायत के फैसले को नहीं माना. इसके बाद रसोइया ने कदवा ओपी में प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज करायी. रसोइया ने कहा कि प्रधानाध्यापक ने पुलिस से मिलीभगत कर मेरे खिलाफ झूठा केस दिया और अब पुलिस मुझे ही प्रताड़ित कर रही है. प्रधानाध्यापक की कारगुजारी से पूरे गांव के लोग आक्रोशित हैं, लेकिन प्रखंड प्रमुख और प्बीइओ उनका बचाव कर रहे हैं.
बीइओ पर केस उठाने की धमकी देने का आरोप : रसोइया मंती देवी ने एसडीओ को दिये आवेदन में नवगछिया के बीइओ पर केस उठाने की धमकी देने का आरोप लगाया है. रसोइया ने कहा है कि बीइओ मुझसे कहते हैं कि केस नहीं उठाया, तो तुम्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. नवगछिया पहुंची रसोइया ने रोते हुए कहा कि मैं मेहनत मजदूरी करती हूं. आबरू गंवा कर नौकरी नहीं करना चाहती.
एचएम का मोबाइल स्विच ऑफ : इस मामले में प्रधानाध्यापक का पक्ष लेने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा था.
कहते हैं बीइओ : नवगछिया के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वरीय पदाधिकारियों ने मुझे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. मैंने दोनों पक्षों से संपर्क किया था. आरोप सत्य नहीं है.
मैं खुद करूेंगा जांच : एसडीओ नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा कि मामले की जांच मैं खुद करूंगा. इसके बाद नियम के अनुसार विभागीय कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें