दुखद. गोपालपुर, िबहपुर, पीरपैंती, कटिहार, सुपौल में वज्रपात
Advertisement
11 की मौत, कई घायल
दुखद. गोपालपुर, िबहपुर, पीरपैंती, कटिहार, सुपौल में वज्रपात सोमवार को दोपहर आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात से गोपालपुर व िबहपुर में एक-एक व्यक्ति व पीरपैंती में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं कटिहार में छह लोग एवं सुपौल में एक की मौत हो गयी. गोपालपुर : गोपालपुर व बिहपुर में सोमवार […]
सोमवार को दोपहर आंधी-बारिश के दौरान वज्रपात से गोपालपुर व िबहपुर में एक-एक व्यक्ति व पीरपैंती में दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं कटिहार में छह लोग एवं सुपौल में एक की मौत हो गयी.
गोपालपुर : गोपालपुर व बिहपुर में सोमवार को वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं पीरपैंती में भी ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी व दो लोग घायल हो गये. गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी गांव के बहियार में बासा पर काम करने के दौरान वज्रपात से गांव के ही सुमन यादव(35) की मौत हो गयी. जबकि इस गांव के लखन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं बिहपुर के सोनवर्षा दियारा में अपराह्न दो बजे वज्रपात से अजीत कुमार (26) की मौत हो गयी. मृतक बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर दो के शशि रंजन कुंवर का पुत्र बताया जा रहा है.
तीनटंगा करारी के ग्रामीणों के अनुसार वज्रपात से सुमन यादव व लखन यादव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों को इलाज के लिए गोपालपुर पीएचसी लाया गया. चिकित्सकों ने सुमन यादव उर्फ सोनी यादव को मृत घोषित कर दिया. घायल लखन यादव की हालत सामान्य बतायी जा रही है. पुलिस ने दोपहर बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया था. देर शाम पुलिस ने शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि सुमन यादव और लखन यादव दोनों बहियार में आसपास ही काम कर रहे थे.
इस बीच वज्रपात से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. उस समय खेत में मौजूद कुछ लोगों ने सुमन और लखन के घरवालों को सूचना दी और दोनों को अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद मृतक सुमन के परिजन गहरे सदमे में है. ग्रामीणों ने बताया कि सुमन पर ही उसके पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. वह मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार की देखभाल कर रहा था. सुमन चार पुत्री व एक पुत्र से भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. सुमन का पुत्र महज चार माह का है. भाजपा नेता व पूर्व सांसद अनिल यादव ने पूरे घटनाक्रम पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर से तत्काल मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलेगा. वह जिले के वरीय पदाधिकारियों से बात कर रहे हैं.
पीरपैंती में दो की गयी जान
प्रखंड के दो अलग-अलग जगहों पर सोमवार को ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक युवक घायल हो गया. इशीपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में बिलैया टोला के ज्वाला उरांव वर्षा से बचने के लिए मिरचा के खेत के पास एक पेड़ के नीचे खड़े थे कि अचानक वज्रपात हुआ और लोगों के पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी. मधुबन दियारा गांव में बाखरपुर पूर्वी पंचायत के चक्रधर मण्डल (45) व गुड्डु मंडल वर्षा से बचने के लिए बाबूलाल मंडल के बासा में मचान पर बैठे थे. अचानक बिजली गिरने से चक्रधर मंडल बुरी तरह झुलस गये और गुड्डू मंडल घायल हो गया. ग्रामीणों व परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल लाएं, जहां डॉक्टरों ने चकधर मंडल को मृत घोषित कर दिया जबकि गुड्डू इलाजरत है. उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. घटना की जानकारी पाकर बीडीओ राकेश गुप्ता,सीआई सदानंद गोस्वामी, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवबालक तिवारी, बिनोद पांडेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे। बीडीओ ने ठनका से मरने वालों के पोस्टमार्टम के पश्चात चार लाख की आपदा सहायता राशि देने के घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement