24 सीसीटीवी कैमरे से होगी मेले की निगरानी
Advertisement
250 अफसर व 1200 जवान होंगे तैनात
24 सीसीटीवी कैमरे से होगी मेले की निगरानी चोरी, छिनतई करनेवालों पर टाइगर मोबाइल करेंगे निगरानी सुलतानगंज : श्रावणी मेले में कांवरियों की सुरक्षा के लिए कई जिले से पुलिस बल की मांग की गयी है. मेला क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर शहर के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. सीढ़ी […]
चोरी, छिनतई करनेवालों पर टाइगर मोबाइल करेंगे निगरानी
सुलतानगंज : श्रावणी मेले में कांवरियों की सुरक्षा के लिए कई जिले से पुलिस बल की मांग की गयी है. मेला क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर शहर के दो दर्जन से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. सीढ़ी घाट व जहाज घाट पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगेंगे. कांवरिया के सामान की चोरी व छिनतई की घटना पर नकेल कसने के लिए इस बार टाइगर मोबाइल विशेष रूप से निगरानी करेगा. डीएम की समीक्षा बैठक के बाद मेला प्रभारी एडीएम हरि शंकर प्रसाद ने बताया कि कांवरियों की सुरक्षा में किसी भी स्तर पर कमी नहीं होने दी जायेगी. पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से होगी.
बीटीसी कैमरा भी चार स्थानों पर लगाया जायेगा, जो वाई-फाई से कनेक्ट रहेगा. इस बार मेला में 1150 लाठीधारी महिला-पुरुष पुलिस जवान, 250 अफसर, 50 से अधिक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती करने की योजना है. सुरक्षा के लिए मेला क्षेत्र व कच्ची कांवरिया का मैप जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया जा रहा है. इसमें पुलिस कैंप, अस्थायी पिकेट व गश्ती दल का रूट चिह्नित किया गया है.
कृष्णगढ़ चौक से आज हटेगा अतिक्रमण : मेला क्षेत्र के चौक-चौराहा व सड़क के किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने के लिए मंगलवार से अभियान शुरू किया जायेगा. पिछले दिनों मेला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान सदर एसडीओ रोशन कुशवाहा ने बताया था कि मंगलवार को कृष्णगढ़ चौक पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. चौक पर बजरंग बली की प्रतिमा को भी प्राण-प्रतिष्ठा के साथ हटा कर दूसरे मंदिर में स्थापित कराये जाने का निर्णय लिया गया है. प्रतिमा हटाने के दौरान नपं के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार, बीडीओ विशाल आनंद, सीओ शशिकांत कुमार, नगर सभापति दयावती देवी, उपसभापति मनीष कुमार सहित शहर के वार्ड पार्षद व गण्यमान्य लोग मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement