भागलपुर : लोदीपुर सहित आसपास के 45 गांव में शनिवार को दिन में आठ घंटे बिजली गुल रही. सबौर विद्युत उपकेंद्र के लोदीपुर फीडर से बिजली आपूर्ति होती है. उपभोक्ताओं की मानें, तो सुबह लगभग 10 बजे फीडर बंद हुआ और यह शाम लगभग छह बजे चालू हुआ. किस कारण से फीडर बंद रखा गया, इसकी जानकारी न तो टेक्निकल हेड दे सके और न ही सहायक अभियंता. टेक्निकल हेड ने बताया कि फीडर बंद किस कारण से रही, इसकी जानकारी नहीं है.
सबौर विद्युत उपकेंद्र फोन किया तो, फोन रिसीव करने वाले खुद को लाइनमैन बताया और कहा स्विच बोर्ड ऑपरेटर छुट्टी पर है. फीडर क्यों बंद रहा, इसकी जानकारी वह नहीं दे सके. इस मामले में फ्रेंचाइजी कंपनी के सीइओ कुलदीप कौल से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.