भागलपुर : निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर जिप अध्यक्ष टुनटुन साह और पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के बीच चल रहे वाक युद्ध पर राजनीति गरम हो गयी है. इस पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि दोनों नेताओं को अपनी वाणी पर संयम बरतनी चाहिए.
Advertisement
दोनों नेता बोलने में रखें संयम, दोनों से करेंगे बात
भागलपुर : निगम के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर जिप अध्यक्ष टुनटुन साह और पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर के बीच चल रहे वाक युद्ध पर राजनीति गरम हो गयी है. इस पर भाजपा के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि दोनों नेताओं को अपनी वाणी पर संयम बरतनी चाहिए. उन्होंने […]
उन्होंने कहा कि निगम का चुनाव दलगत आधार पर नहीं होता है. लेकिन दलगत आधार पर नहीं होने के बाद भी दोनों की बयानबाजी उचित नहीं है. दोनाें पार्टी के जिम्मेवार नेता हैं. जिस मामले को लेकर दोनों लोग उलझे हुए हैं यह ठीक नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है. जिलाध्यक्ष रोहित पांडे ने कहा कि दोनों के साथ जल्द बात की जायेगी. वहीं इस मामले को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा कि दोनों को इस मामले में संयम बरतने की आवश्यकता है. वहीं यह प्रकरण प्रदेश और दिल्ली तक के नेताओं को मालूम है जो भागलपुर की राजनीति में अपनी पकड़ रखते हैं. कई बड़े नेता इस मामले पर नजर रखे हैं.
टुनटुन साह व डॉ प्रीति शेखर के बीच वाकयुद्ध पर बोले भाजपा जिलाध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement