23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिली विपरीत परिस्थिति, अच्छी पहल, चुनौती भी कई

भागलपुर: टीएमबीयू के कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने मार्च में योगदान दिया था. ढाई माह का कार्यकाल पार कर चुका है. अब तक परीक्षा विभाग में कई प्रयोग किये जा चुके हैं. डीएनएस कॉलेज रजौन के प्राचार्य से लेकर परीक्षा नियंत्रक तक के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. दूसरी ओर लॉ कॉलेज मामले ने […]

भागलपुर: टीएमबीयू के कुलपति प्रो नलिनीकांत झा ने मार्च में योगदान दिया था. ढाई माह का कार्यकाल पार कर चुका है. अब तक परीक्षा विभाग में कई प्रयोग किये जा चुके हैं. डीएनएस कॉलेज रजौन के प्राचार्य से लेकर परीक्षा नियंत्रक तक के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. दूसरी ओर लॉ कॉलेज मामले ने तूल पकड़ लिया है.
कुलपति ने योगदान के बाद कई घोषणाएं की थी. वह कहां तक आगे बढ़ी, इस पर पड़ताल की गयी. वहीं, शिक्षकों के दोनों संगठनों (भुस्टा व भुटा) और शिक्षकेतर कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों से भी बात की गयी. बात यही निकली कि प्रो झा को विपरीत परिस्थिति में विवि की जिम्मेवारी मिली थी, जहां ढाई महीने का कार्यकाल फिलहाल मिलाजुला बताया जा रहा है और लोग आशान्वित हैं.
योगदान बाद जो बोले थे कुलपति
दुनिया में कई यूनिवर्सिटी देखा है. बेतुकी बातें होंगी, अगर यह कहूं कि मैं इस विश्वविद्यालय को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी जैसा बना दूंगा. लेकिन इतना जरूर है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कार्य-संस्कृति यहां विकसित करने का प्रयास करेंगे. पेपरलेस वर्क लागू कर पायेंगे कि नहीं, यह तो अभी बताना जल्दबाजी होगी. लेकिन कर्मचारियों द्वारा कांख में फाइल दबा कर इस दफ्तर से उस दफ्तर तक घूमने की परंपरा तोड़ने का काम जरूर करेंगे. इन तमाम चीजों में जो खास चैलेंज को हमने प्राथमिकता के तौर पर लिया है, वह है परीक्षा विभाग.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें