15 जुलाई को एनिमल एंड प्लांट बॉयोटेक्नोलॉजी पेपर नौ, 19 जुलाई को फरमेनटेशन एंड बॉयोप्रासेस टेक्नोलॉजी पेपर दस, 25 जुलाई को मेटाबोलिक पाथवे एंड क्लिनिकल बॉयोकेमेस्ट्री पेपर 11 की परीक्षा होगी. 28 जुलाई को सुबह आठ से शाम चार बजे तक प्रेकिटकल होगा. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक के द्वारा दी गयी है.
Advertisement
15 जुलाई से एमएससी बॉयोटेक परीक्षा
भागलपुर : एमएससी बॉयोटेक सेमस्टर थर्ड परीक्षा (सेशन 2015-2017) 15 जुलाई से होगी. बिना दंड शुल्क के 28 जून से एक जुलाई तक फार्म भरे जायेंगे. फाइन के साथ तीन व चार जुलाई को विद्यार्थी फार्म भर सकेंगे. पीजी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस टीएमबीयू में परीक्षा होगी. विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार को केंद्राधीक्षक बनाया गया […]
भागलपुर : एमएससी बॉयोटेक सेमस्टर थर्ड परीक्षा (सेशन 2015-2017) 15 जुलाई से होगी. बिना दंड शुल्क के 28 जून से एक जुलाई तक फार्म भरे जायेंगे. फाइन के साथ तीन व चार जुलाई को विद्यार्थी फार्म भर सकेंगे.
पीजी डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटिकल साइंस टीएमबीयू में परीक्षा होगी. विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार को केंद्राधीक्षक बनाया गया है. परीक्षा रोजाना 11 से 2 बजे तक होगी.
15 जुलाई को एनिमल एंड प्लांट बॉयोटेक्नोलॉजी पेपर नौ, 19 जुलाई को फरमेनटेशन एंड बॉयोप्रासेस टेक्नोलॉजी पेपर दस, 25 जुलाई को मेटाबोलिक पाथवे एंड क्लिनिकल बॉयोकेमेस्ट्री पेपर 11 की परीक्षा होगी. 28 जुलाई को सुबह आठ से शाम चार बजे तक प्रेकिटकल होगा. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक के द्वारा दी गयी है.
13 की परीक्षा अब 19 को : बेचलर आनर्स पार्ट थ्री सब्जेक्ट बायोटेक पेपर 12 की परीक्षा 13 से 19 जून कर दी गयी है. सेंटर व टाइमिंग पहले जैसे ही रहेंगे. वीसी के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक द्वारा इसमें तब्दीली की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement