27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहलगांव में उपभोक्ताओं ने विजिलेंस टीम के सदस्यों को बंधक बनाया

कहलगाव: शहर के किला दुर्गा स्थान के पास शुक्रवार की सुबह जांच के लिए पहुंची बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी की विजिलेंस टीम को मोहल्ले वालों ने बंधक बना लिया. मोहल्ले वालों का कहना था कि सुबह के समय घर में महिलाएं स्नानादि कर रही थीं. विजिलेंस टीम अचानक घरों में घुस रही थी. रोके जाने पर […]

कहलगाव: शहर के किला दुर्गा स्थान के पास शुक्रवार की सुबह जांच के लिए पहुंची बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी की विजिलेंस टीम को मोहल्ले वालों ने बंधक बना लिया. मोहल्ले वालों का कहना था कि सुबह के समय घर में महिलाएं स्नानादि कर रही थीं. विजिलेंस टीम अचानक घरों में घुस रही थी. रोके जाने पर टीम के सदस्य नहीं मान रहे थे. टीम के सदस्यों को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलने पर थाना से पुलिस पहुंची. लोगों को समझा कर शांत किया और बंधक बने टीम के हेड और आधा दर्जन स्टाफ को मुक्त कराया.

मोहल्ले के संतोष चौधरी, अनिल पांडेय, रंजीत सहनी आदि ने बताया कि विजिलेंस टीम बिजली चेकिंग के नाम पर लोगो को परेशान करती है. घर में पुरुष सदस्यों के नहीं रहने पर भी इसके सदस्य बिना बताये घर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं. महिलाओं के साथ गलत बरताव करते हैं. घर की वायरिंग और मीटर तोड़ देते हैं. ये लोग उपभोक्ताओं को जेल भेजने की धमकी देकर अवैध वसूली भी करते हैं.

पोल नहीं रहने और लो वोल्टेज के कारण हो रही समस्या : मोहल्ले के उपभोक्ता भोला साह, लल्लू पंडित, संतोष ठाकुर , रामेश्वर साह आदि ने बताया कि इस जगह बिजली का पोल नहीं है. इसलिए हमलोगों ने सौ मीटर दूर से तार खींच कर अपने घरों तक लाया है. लो वोल्टेज की समस्या रहती है. कनेक्शन वालों को भी मजबूरी में टोका लगाकर दूसरे फेज से वाटर मोटर चलाकर पानी का इंतजाम करना पड़ता है. कंपनी वाले इसे अवैध बता कर उपभोक्ताओं को परेशान कर रहे हैं.
कहते हैं पदाधिकारी
फ्रेंचाइजी बीइडीसीपीएल के एजीएम समर सरकार ने बताया कि विजिलेंस टीम को बंधक बनाये जाने की बात गलत है. शहर के कई बड़े घरों में टोका लगाकर बिजली की चोरी की जा रही है. लो वोल्टेज की वजह बिजली चोरी कर एसी व हीटर का इस्तेमाल किया जाना भी है. मोहल्ले में बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान जारी रहेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें