28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी पेंशन लाभुकों पर होगा एफआइआर

बिहपुर: नवगछिया के एसडीओ डाॅ आदित्य प्रकाश ने शुक्रवार को प्रखंड के ट्राइसेम भवन में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में फर्जीवाड़ा व राशन कार्ड का मुद्दा उठा. मुखियाओं, पंसस, सरपंच व उनके प्रतिनिधियों के अलावा जिप रेणु देवी, घंटु सिंह व जिप रीमा देवी ने प्रखंड में […]

बिहपुर: नवगछिया के एसडीओ डाॅ आदित्य प्रकाश ने शुक्रवार को प्रखंड के ट्राइसेम भवन में प्रखंड के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में फर्जीवाड़ा व राशन कार्ड का मुद्दा उठा. मुखियाओं, पंसस, सरपंच व उनके प्रतिनिधियों के अलावा जिप रेणु देवी, घंटु सिंह व जिप रीमा देवी ने प्रखंड में वृद्धा पेंशन के सही लाभुकों को हो रही परेशानी की ओर एसडीओ का ध्यान दिलाया. एसडीओ ने कहा कि जो अपात्र पेंशन का लाभ ले रहे हैं, वे स्वेच्छा से प्रखंड कार्यालय में आकर कार्ड व राशि जमा कर दें, नहीं तो भौतिक सत्यापन में पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
फर्जीवाड़े में शामिल पदाािधकारियों व कर्मियों पर भी होगी कार्रवाई
उन्होंने कहा कि इस फर्जीवाड़े में यदि प्रखंड कार्यालय का कोई अधिकारी या कर्मी भी शामिल पाया गया, तो उस पर भी प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने पेंशन से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को भी सहयोग करने को कहा. एसडीओ ने बीडीओ व मुखिया से पंचायतवार वृद्धापेंशन लाभुकों की संख्या की जानकारी ली. एसडीओ ने कहा कि प्रखंड में फर्जी लाभुकों व अनियमितता ने व्यवस्था जटिल बना दी है. इसे पटरी पर लाने के लिए मैं हर 15 दिनों में बिहपुर आऊंगा. उन्होंने बीडीओ से कहा कि 24 जून को यहां फिर बैठक होगी. बैठक मेंबीडीओ छाया कुमारी, सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा, मनरेगा पीओ अब्दुल गफूर अंसारी व बीएओ अभय कुमार सिंह भी मौजूद थे.
लाभुकों ने एसडीओ को सुनायी समस्या : इस बीच लत्तीपुर उत्तर पंचायत के बड़ी संख्या में लाभुक डीआइजी से मिलने के बाद प्रखंड कार्यालय पहुंच गये और एसडीओ से मुलाकात की. एसडीओ ने उन्हें समस्या के समाधान कराने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें