सम्मान समारोह में महाप्रबंधक ने कहा कि शाखा प्रबंधकों के योगदान से ही एनपीए कम किया जा सकता है. इसके लिए उन्हें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने आठ जुलाई को आयोजित होनेवाले लोक अदालत की तैयारी करने को कहा. उप महाप्रबंधक विनोद कुमार मिश्रा ने क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के कार्यों की सराहना की.
क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार ने भी अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की. उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि आपके सहयोग से ही क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय अपना टारगेट पूरा कर सका है.